News UpdateUttarakhand

उत्तराखंड नवनिर्माण में युवा निभाएंगे अहम भूमिकाः कर्नल कोठियाल

-श्रीनगर के युवाओं में आज भी वही जोश जो 20 साल पहले देखा,
श्रीनगर गढ़वाल। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल अपने युवा संवाद कार्यक्रम में आज युवाओं से सीधी बात करने के लिए श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे । श्रीनगर पहुंचे ही, सैकडों की तादाद में छात्रों और युवाओं  ने उनका  गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे मिलने पहुंची भीड़ ने , रोड शो के जरिए  शहर के बीचों बीच होते हुए सराफ धर्मशाला पहुंचे। जहां पहुंचकर कर्नल कोठियाल ने युवाओं से सीधे संवाद किया और उत्तराखंड नवनिर्माण के एजेंडे पर युवाओं से सीधी बात की।
युवाओं से बात करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा,उनको कई बार श्रीनगर आने का मौका मिला  और हर बार यहां आकर एक अलग एहसास होता है। यहां के युवाओं को देखकर हर बार नया जोश और जज्बा देखने को मिलता है। उन्होंने युवाओं से आव्हान करते हुए कहा, अब वक्त आ चुका है कि युवाओं को आगे आकर प्रदेश का नवनिर्माण करना चाहिए।  इसलिए वो पूरे प्रदेश में युवाओं से मिलकर उनसे  सीधा संवाद कर रहे हैं और उत्तराखंड  नवनिर्माण के सपने को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने जागेश्वर धाम में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि, एक सांसद द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना बहुत निंदनीय है। क्योंकि सांसद एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधी होता है। भाजपा के सांसद द्वारा इस तरह की घटना निंदनीय है और ऐसे लोगों पर बीजेपी पार्टी को दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए और उस सांसद को मंदिर में जाकर सबसे क्षमा मांगनी चाहिए। वहीं देवस्थानम बोर्ड पर एक छात्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि ,देवस्थानम बोर्ड सिर्फ एक बोर्ड नहीं, बल्कि लोगों की आस्था से जुड़ा एक गहरा रिश्ता है, जिस पर लाखों लोगों की आस्था है। यहां के चार धामों में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है ।गढ़वाल और कुमाऊं रेजिमेंट जब लड़ाई में दुश्मनों से लड़ने जाते हैं ,तो वह भी देवी देवताओं का नाम लेकर दुश्मनों पर कहर बनकर टूटते है। मुफ्त बिजली को लेकर उन्होंने कहा कि, यहां पर डैम बनाने के लिए कई गांव को डूबने के साथ डूब क्षेत्र में आना  पड़ता है और यह सिर्फ गांव नहीं बल्कि लोगों की वह भावनाएं हैं ,जिन्हें पैसे से नहीं खरीदा जा सकता। टिहरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, उत्तराखंड की जमीन पर बने इस डैम पर आज भी उत्तराखंड का अधिकार नहीं,यहां के लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिलती। आखिर क्यों यहां के लोगों को उनका अधिकार नहीं मिला है, उन्होंने कहा मुफ्त बिजली देना सिर्फ मुफ्त नहीं, बल्कि लोगों का मौलिक अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए और आम आदमी पार्टी इसकी वकालत करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button