पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत-बहरीन ने पाक पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने की अपील
मनामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए यहां भारत और बहरीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने की अपील की है। प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश (बहरीन) की यात्रा के दौरान दोनों देश सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने एवं खुफिया सूचना के आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग और अधिक बढ़ाने को सहमत हुए। रविवार को बहरीन दो दिवसीय दौरे के बाद जी-7 की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री फ्रांस रवाना हो गए।
किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा बहरीन यात्रा के दौरान मोदी ने इस खाड़ी देश के शाह हमद बिन इसा अल खलीफा और प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की बहरीन की यह पहली यात्रा थी। बहरीन के शाह ने प्रधानमंत्री को किंग हमद आर्डर ऑफ रेनेसंस (पुनर्जागरण का शाह हमद सम्मान) से नवाजा है।
दोनों देशों ने जारी किए साझा बयान साझा बयान में दोनों देशों ने पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। किसी देश का नाम लिए बगैर कहा है, ‘दोनों देश दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने, आतंकवादी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने और अन्य देशों के खिलाफ सभी तरह के आतंकवाद को समर्थन एवं धन की आपूर्ति को काटने तथा आतंकी कारनामों को कोर्ट के दायरे में लाने की अपील करते हैं।’
साइबर जगत के गलत इस्तेमाल पर चर्चा भारत और बहरीन ने आतंकवाद एवं कट्टरता को प्रोत्साहित करने वाले और सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाली गतिविधियों में साइबर जगत के इस्तेमाल की रोकथाम सहित साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के तौर तरीकों पर भी चर्चा की है। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ समन्वित कार्रवाई, आतंकियों और उनके संगठनों पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध की अहमियत पर भी जोर दिया है। दोनों देशों ने कहा है कि क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाएं अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित होनी चाहिए। इसमें अन्य देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। यह चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआइ) की ओर इशारा है। दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार सहित इस वैश्विक संस्था में सुधारों की जरूरत पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा-अर्चना प्रधानमंत्री मोदी ने मनामा में 200 साल पुराने भगवान कृष्ण के मंदिर के लिए 42 लाख डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) की पुनर्विकास परियोजना लांच की है। उन्होंने कहा कि यह भारत और बहरीन के बीच मजबूत संबंध का परिचायक है। प्रधानमंत्री ने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और शनिवार को लांच किए गए रुपे कार्ड से प्रसाद खरीदा।