National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोदी मैदान में रैली की तैयारियों में बाधा बन रहे अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

ऊधमसिंह नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों को लेकर मोदी मैदान से रविवार को भी अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इसी दौरान टीम को महिलाओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो महिलाएं भिड़ गईं। वहीं, बमुश्किल पुलिस तीन लोगों को जीप में डालकर ट्रांजिट कैंप थाने ले गई। कुछ देर के लिए मैदान में माहौल तनावपूर्ण हो गया। मोदी मैदान में रैली की तैयारियों में बाधा बन रहे अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने रविवार को भी शिकंजा कसा। एसडीएम युक्ता मिश्रा मय फोर्स नगर निगम के अधिकारियोंं के साथ करीब 11 बजे मोदी मैदान पहुंचीं। प्रशासन ने रात में ही अतिक्रमकारियों को अवैध निर्माण हटाए जाने का अल्टीमेटम दे दिया था। सुबह तक किसी ने अपना सामान जब नहीं हटाया। सुबह जेसीबी लेकर जैसे ही नगर निगम के बीसी रेखाड़ी, सफाई निरीक्षक संजय शर्मा सहित पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारी पहुंचे वहां पर रह रही महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी बीच मैदान में ही घर बनाकर रह रहे रोडवेज कर्मचारी रूपचंद्र सहित दो अन्य युवकों व महिलाओं ने अतिक्रमण हटाए जाने का जमकर विरोध किया। मौके पर मौजूद एसओ ट्रांजिट कैंप विद्यादत्त जोशी ने आक्रोशित महिलाओं को रोकने का प्रयास किया तो सभी उनकी वर्दी पकड़कर लटक गईं। पुलिस ने रूपचंद्र व दो युवकों को हिरासत में ले लिया और जीप में डालकर थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचा दिया। बाद में महिलाएं पुलिस की सख्ती के आगे बैकफुट पर आ गईं। इसी बीच रूपचंद्र सहित दूसरे एक दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के कच्चे-पक्के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

पीएम मोदी करेंगे करोड़ों की घोषणाएं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 फरवरी को रुद्रपुर में प्रस्तावित रैली को ऐतिहासिक बनाने में भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं। रविवार को सहकारिता मंत्री धन ङ्क्षसह रावत ने विधायक राजेश शुक्ला के आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री रैली में पंडित दीनदयाल किसान योजना के साथ ही आम जनता के लिए लगभग 3440 करोड़ रुपए की योजनाओं का पिटारा खोलेंगे। मंत्री ने कहा कि रैली में लगभग 30 हजार किसानों को निमंत्रण दिया गया है। इस मौके पर विधायक राजेश शुक्ला ने सहकारिता मंत्री रावत का स्वागत कर आदर्श राजकीय महाविद्यालय की सौगात दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, वरिष्ठ नेता कुंदन लाल खुराना, दान ङ्क्षसह रावत, नरेंद्र मानस आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button