Uttarakhand

नेस्ले इंडिया ने उत्तराखंड में गति फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की ‘प्लास्टिक एक्सप्रेस’

देहरादून। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करते हुए नेस्ले इंडिया ने देहरादून स्थित एनवायरनमेंटल एक्शन एवं एडवोकेसी ग्रुप, गति फाउंडेषन के सहयोग से देहरादून और मसूरी में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए एक प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है। देहरादून-मसूरी हाईवे पर ‘‘मैगी प्वाईंट्स’’ और मसूरी में पर्यटक स्थलों के आस पास संगठित कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जरूरत को समझते हुए ‘प्लास्टिक एक्सप्रेस’ नामक मोबाईल वैन इन शाॅप्स पर जाएगी और
इन आउटलेट्स से मैगी के रैपर्स और बाकी सूखा प्लास्टिक का कचरा एकत्रित करेगी।  एकत्रित किए गएकचरे का प्रबंधन नेस्ले इंडिया द्वारा किया जाएगा। कोई भी प्लास्टिक कचरा पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए, इस लक्ष्य के साथ साल भर चलने वाला यह प्रोजेक्ट प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके उनके प्रबंधन के लिए पहाड़ी इलाकों में 200 से ज्यादा ‘मैगी प्वाईंट्स को अभियान का हिस्सा बनाएगा।
इस अभियान के बारे में श्री संजय खजूरिया, डायरेक्टर- काॅर्पोरेट अफेयर्स, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि प्लास्टिक कचरे की समस्या के समाधान के लिए सामूहिक सहयोग की जरूरत है। इस प्रोजेक्ट द्वारा हम हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे, जो मल्टी-लेर्यउ प्लास्टिक 1ध्4एमएलपी1ध्2 को उचित तरीके से एकत्रित कर, पृथक कर उनका प्रबंधन करने के लिए काम करेंगे। हमें गति फाउंडेशन के साथ सहयोग करने में खुशी है, जो हमें प्लास्टिक को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद करेंगे।’’ गति फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा, ‘‘यद्यपि यह सहयोग आउटलेट्स के साथ मिलकर प्लास्टिक कचरा कम करने की दिशा में एक कदम है, लेकिन यूज़्ड प्लास्टिक पैकेजिंग के प्रभावशाली संग्रहण एवं पृथकीकरण के लिए ग्राहकों के बीच जागरुकता बढ़ाना भी उतना ही जरूरी है। हमें उम्मीद है कि से हम अगले कुछ सालों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकेंगे।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button