News UpdateUttarakhand

ई-कचरा न्यूनीकरण, रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र का किया उद्घाटन

देहरादून। स्पेक्स देहरादून, यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडी के संयुक्त तत्वावधान में विजय कॉलोनी फेज़-1 में वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में ई-कचरा न्यूनीकरण, रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र का उदघाटन संयुक्त रुप से यूकोस्ट के निदेशक डॉ राजेंद्र प्रसाद डोभाल, सुनील उनियाल गामा मेयर नगर निगम देहरादून एवं सचिव स्पेक्स डॉक्टर बृज मोहन शर्मा द्वारा  किया गया, साथ ही आज ईकु अभियान के लोगो का विमोचन मेयर सुनील उनियाल गमा, डॉ राजेंद्र डोभाल महानिदेशक यूकॉस्ट, पार्षद सत्येन्द्र नाथ एवं स्पेक्स सचिव डॉ० बृज मोहन शर्मा द्वारा  किया गया  स्पेक्स देहरादून द्वारा इससे पूर्व देहरादून जनपद के सहसपुर विकासखंड में 2, विकास नगर में 2 एवं डोईवाला में 3 ई कचरा न्यूनीकरण रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र को स्थापित किया जा चुका है।
जिसका मुख्य उद्देश्य अपने पर्यावरण को ई-कचरा मुक्त करने के साथ ही ई-कचरे को न्यूनतम करना एवं ई- कचरे से होने वाले दुष्प्रभाव से अपने पर्यावरण एवं लोगों को बचाना एवं सावधान करना है। इसी कड़ी में नगर निगम देहरादून के अंतर्गत आने वाले वार्डों में भी ई कचरा न्यूनीकरण रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र स्थापित किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। अभी तक संस्था द्वारा 50 वार्डों का सर्वेक्षण कर स्थान चयनित किये जा चुके हैं। विजय कॉलोनी में इसी उद्देश्य से ई- कचरा न्यूनीकरण एवं रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र को स्थापित किया गया। इस केंद्र के उद्घाटन अवसर पर यूकोस्ट के निदेशक डॉ राजेन्द्र डोभाल द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह परियोजना बहुत लाभकारी व पर्यावरण के लिहाज से बहुत ही उपयोगी है इस परियोजना के लागू होने पर जहां एक और ई कचरा न्यूनीकरण पर कार्य किया जाएगा वहीं दूसरी ओर इसकी रिपेयरिंग व संग्रहण से आय अर्जन का साधन भी हो सकेगा। यह एक अच्छी पहल है कि इस कार्य से जुड़ने वाले लोग बिना किसी लालच के इस परियोजना से जुड़ रहे हैं और अपने आसपास के वातावरण एवं लोगों को  स्वस्थ रखने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं डॉ राजेन्द्र डोभाल द्वारा इन केन्द्रो से जुड़े सदस्यों को रोजगार प्रदान करने का अस्वासन दिया। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र में इस हेतु जो भी कार्य संस्था करेगी उसमें पूर्ण रूप से सहयोग नगर निगम द्वारा किया जाएगा साथ ही साथ महिलाओ की रोजगार व पर्यावरण संरक्षित इस योजना में सहयोगी बनकर ई-कचरा मुक्त करने में योगदान दे सकें। उनके द्वारा संस्था को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया गया साथ ही साथ समूह से जुड़ी महिलाओं को भी इस कार्य से जुड़ने पर साधुवाद दिया। स्पेक्स के सचिव डॉ बृज मोहन शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा एवं यूकोस्ट के निदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल का धन्यवाद दिया गया। उन्होंने निगम क्षेत्र में पहला केंद्र खुलने पर हर्ष व्यक्त करते हुवे कहा कि इसी प्रकार समाज का हर वर्ग सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे तो हम सब मिलकर अपने दून को व प्रदेश को स्वच्छ बना उनके द्वारा जो भी प्रशिक्षण का कार्य इन केंद्रों पर आवश्यक होगा वो प्रशिक्षण तकनीकी के साथ पूर्ण रुप से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी एवं जो भी सामग्री इस केंद्र के लिए आवश्यक होगी वह समस्त सामग्री इन केंद्रों पर उपलब्ध कराने का प्रयास संस्था द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के अतिरिक्त क्षेत्र के पार्षद सत्येंद्र नाथ एवं आसपास के व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button