News UpdatePoliticsUttarakhand

मुकुल वासनिक को भेंट किए देवभूमि संस्कृति का प्रतीक ढोल दमाउ नर्सींगा व रोट आरसे

देहरादून।  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम राज्य सभा सदस्य कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य मुकुल वासनिक को उनके जन्म दिवस पर उनके निवास पर भेंट कर देवभूमि संस्कृति का प्रतीक ढोल दमाऊ नरसिंगा रोट आरसे भेंट कर प्रताप नहर विधायक विक्रम सिंह नेगी  शुभकामनाएं दी।
      इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में देवी देवताओं का वास है देवभूमि की संस्कृति में ढोल दमाऊ नर्सिंगा वाद्य यंत्र के माध्यम से देवताओं का अवतरण एवम उन्हे प्रसन्न किया जाता है और सुख समृद्धि खुशहाली की प्रार्थना की जाती है । हम उत्तराखंड से बाबा बद्री केदार के आशीष स्वरूप भेंट लाए हैं और उत्तराखंड की मिठाई रोट आरसे जो कि पहाड़ी मिठाई है जो शुभ होती है और आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत की कामना करते हैं । बधाई देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी एवम महेश जोशी भी उनके साथ मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button