गुलदार के हमले में ग्रामीण ने किया डटकर मुकाबला

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसके बाद वह शख्स भी साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गया। काफी देर तक दोनों एक दूसरे में उलझे रहे। इस दौरान गुलदार ने ग्रामीण को घायल कर दिया।
जिले के छाना गांव निवासी भुवन राम(32 वर्ष) शुक्रवार की रात ढाई बजे घर के बाहर निकला। इसके बाद जब वह वापस घर में जाने लगा तो दरवाजे के पहुंचते ही पीछे से गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। भुवन और गुलदार के बीच कुछ देर संघर्ष चला। लेकिन ग्रामीण ने हार नहीं मानी और उसने गुलदार का डटकर मुकाबला किया और जब काफी देर तक संघर्ष चलता रहा तो ग्रामीण ने अपनी सहायता के लिये जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। भुवन के चिल्लाने की आवाज से ग्रामीण और परिजनों की नींद खुली और वे बाहर निकल आए। ग्रामीणों को आता देख गुलदार वहां से भाग निकला। घायल भुवन को आज उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।