मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद स्वामी दर्शन भारती ने आमरण अनशन किया समाप्त
देहरादून। उत्तराखण्ड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती और हरिकिशन किमोठी व उनके साथी लगभग चार दिनों से कचहरी प्रांगण में शहीद स्मारक स्थल पर लव जिहाद व लैण्ड जिहादा को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे लेकिन ठीक 12 से 1ः00 के बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी धरना स्थल पर आये और उन्होंने स्वामी दर्शन भारती से जूस पीकर आमरण अनशन को समाप्त करने की प्रार्थना की। और लव जिहाद व लैण्ड जिहाद को लेकर स्वामी जी की मीटिंग प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ फिक्स भी करवा दी। चार दिनों से अनशन पर बैठे दर्शन भारती जी ने मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत जी से फोन पर वार्ता करने के पश्चात अपने साथियों सहित उनसे मिलने के लिये मुख्यमंत्री जी के निवास की ओर चल पड़े जाते जाते स्वामी जी ने एस0डी0 न्यूज को बताया कि जो कुछ भी मुख्यमंत्रीजी के साथ तैय होगा वह शाम को एस0डी0न्यूज को बता दिया जायेगा। शाम के समय जब हमारे संवाददाता ने स्वामी दर्शन भारती जी से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत जी लव जिहाद पर बिल लाने के लिये सहमत हो गये हैं। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड रक्षा अभियान के संयोजक हरिकिशन किमोठी ने भी लव जिहाद व लैण्ड जिहाद को लेकर अपने ओजस्वी विचारों को एस0डी0 न्यूज के साथ साझा की। पूर्ण जानकारी के लिये हमारे संवाददाता स्वामी दर्शन भारती जी के निवास पर पहुंचे और उनसे लव जिहाद व लैण्ड जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री से स्वामी दर्शन भारती जी की जो भी बात हुई उसका विवरण वार्ता के दौरान लिया। स्वामी दर्शन भारती जी की प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत जी के साथ लव जिहाद व लैण्ड जिहाद को लेकर क्या क्या चर्चा हुई यह जानने के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-