News UpdateUttarakhand

पिस्टल दिखाकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार

देहरादून। पिस्टल दिखाकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त देशी पिस्टल एंव लूटी गयी अपाचे मो0सा0 की बरामद। 10 अगस्त को वादी राकेश सिंह पुत्र श्री कुंवर सिंह नि0 राघव विहरा प्रेमनगर जनपद देहरादून उतराखण्ड द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि वादी का भाई राजेश जब 7 अगस्त को रात्रि 10.30 बजे अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगो ने उसके भाई को रोका तथा उसकी मो0सा0 अपाचे ले गये इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई। 8 अगस्त को वादी का भाई राजेश ने थाने पर आकर बताया कि वह अपनी मो0सा0 से 7 अगस्त को रात्रि 10.30 बजे मै अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पिस्टल दिखाकर उसकी मो0सा0 अपाचे को लूट लिया, जिस पर मुकदमा उपरोक्त को तत्काल धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात की वृद्धि कर विवचेना प्रारम्भ की गई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा उक्त घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया एंव पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एंव क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर देहरादून को टीमे बनाकर क्षेत्र में हुई लूट के अनावरण के निर्देश दिये गये जिनके अनुपालन में थाना प्रेममनगर पर घटना के अनावरण हेतु अलग अलग 04 टीमें बनाई गई। घटनास्तल से आने जाने वाले सभी मुख्य मुख्य मार्गाे से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया जिससे प्रकाश मे आया कि वादी की मो0सा0 अपाचे परवल गांव से होते हुये नया गाव शिमला बाईपास की ओर गयी है जिस पर पुलिस टीम द्वारा शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया, जिससे कई लाभप्रद सूचनाये संकलित कर उच्चाधिकारीगणों का मार्ग दर्शन लेकर शिमला पांवटा साईब जाने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज का संकलन किया गया जिससे संदिग्ध व्यक्तियो का पांवटा साहिब हिमांचल प्रदेश की ओर जाना प्रकाश में आया। पांवटा साहिब के सभी आने जाने वाले सभी 20 मुख्य मार्गाे के 200 सीसीटीवी संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया जिसे लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त सूचनाओं से पुलिस की टीमे अलग अलग मार्ग से संदिग्धो का पीछा करते हुये चण्डीगढ, पंजाब, हरियाणा उतरप्रदेश तक पहुंची, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरो का फुटेज का अवलोकन किया जिससे पुलिस को घटना में शामिल अभियुक्तो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणाम स्वरुप पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी की धोलास क्षेत्र में हुई वाहन लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त दोबारा देहरादून की ओर आये है। जो सम्भवतः किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1.सुखजिन्दर उर्फ सुक्खू नि0 मौहल्ला खारखाना गली ग्रेवाल कालोनी म0न0 37 थाना सीटी जिला सिरसा हरियाणा उम्र 25 वर्ष 2. शिव कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत कुमार नि0 खन्ना कालोनी बस स्टैण्ड वाली गली पुलिस चौकी बस स्टैण्ड जिला सिरसा हरियाणा उम्र 23 वर्ष को धोलास क्षेत्र से लूटी गयी अपाचे मो0सा0 के साथ फुलसैनी चौक से धौलास को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किय़ा गया अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी पिस्टल बरामद हुई ।अभियुक्त गणों को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्तों में सुखजिन्दर उर्फ सुक्खू नि0 मौहल्ला खारखाना गली ग्रेवाल कालोनी म0न0 37 थाना सीटी जिला सिरसा हरियाणा उम्र 25 वर्ष व शिव कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत कुमार नि0 खन्ना कालोनी बस स्टैण्ड वाली गली पुलिस चौकी बस स्टैण्ड जिला सिरसा हरियाणा उम्र 23 वर्ष शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button