बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेताओं को सांसद निशंक ने किया सम्मानित
हरिद्वार। सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और यूएसबीए की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। चैंपियनशिप के सिंगल्स मुकाबलों में तन्मय वर्मा, अवनी मखलोगा, शौर्य सिंह राणा, अलीशा भंडारी, निश्चल चंद, अक्षिता मनराल ने विजय प्राप्त की।
चैंपियनशिप के डबल्स में आदित्य नेगी और श्रीनव जुगरान, आरोही अहलावत और मान्यता रावत, शौर्य सिंह राणा और रुद्रांश जोशी, अलीशा भंडारी और रीदा तनवीर, निश्चल चंद और देव बर्गली, एंजेल पुनेड़ा और पीहू नेगी की जोड़ियां विजय रहीं। मिक्स डबल में निश्चल चंद और एंजेल पुनेड़ा की जोड़ी ने टाइटल जीता। इस अवसर पर निशंक ने कहा कि राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ने खेलों में भी बड़ी प्रगति की है। बैडमिंटन में उत्तराखंड ने कई खिलाड़ी देश को दिए हैं। हमारी सरकारें प्राथमिकता के आधार पर खेलों को बढ़ावा दे रही हैं। इस अवसर पर फोर्स पॉलीमर की एमडी सोनिया गर्ग, राज्य पर्यवेक्षक पुनिता नांगलिया, ट्रांसफॉर्म बैडमिंटन के एमडी राम मल्होत्रा, सचिव बीएस मनकोटी, डॉ. नरेश चैधरी, चैंपियनशिप ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन भूषण ननकानी, सेक्रेटरी गौरव गुप्ता, ज्ञानेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, नामित गोयल, प्रबोध अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पराग सक्सेना, आलोक सारस्वत, सरदार सनप्रीत सिंह, हरेंद्र नाथ, चीफ रेफरी राजेश मल्ला, भारत भूषण शर्मा, मनोज खन्ना आदि उपस्थित रहे।