तीर्थ पुरोहितों का स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर आंदोलन जारी
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना चैंतीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। उपवास पर प्रदीप नीगारे व अभिषेक वशिष्ठ बैठे। धरना स्थल पर अष्टमी व नवमी पर कन्या पूजन किया व कन्याओं को भोजन वस्त्र दक्षिणा आदि देकर आशीर्वाद लिया। सौरभ सिखौला व अनिल कौशिक ने कहा के आज पूरे देश में अष्टमी नवमी की पूजा की जा रही है हमने कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया है माँ भगवती दुर्गा से प्रार्थना है आपने चंड-मुंड व शुंभ-निशुंभ का नाश किया था उसी प्रकार पाप का व बुरे विचारों का सर्वनाश करें व माँ गंगा को खोया सम्मान जो इस काले शासनादेश की वजह से हुआ है ऐसे शासनादेश को जल्द से जल्द निरस्त करवाने की कृपा करें व आज निर्णय हुआ के कल दशहरा के पर्व पर श्रीराम भगवान का पूजन भी धरना स्थल पर किया जाएगा आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, मोहित गोस्वामी, प्रदीप निगारे, उमाशंकर वशिष्ठ, कन्हैया सिखौला, बादल वशिष्ठ, राकेश विधयाकुल, अनिल कौशिक, सुनिल चाकलान, मनीष शर्मा, हिमांशु वशिष्ठ, धीरज पचभैयया, मोनू चाकलान, आदित्य वशिष्ठ, अनमोल कौशिक, अनशुल हरीतोष, अमित झा, अनुज झा, पुरुषोत्तम पचभैय्या आदि पुरोहित उपस्थित रहे।