National

मोदी के शपथग्रहण समारोह में वीवीआइपी और राज्यों के मुख्यमंत्री सहित विदेश से भी कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल,जमीन के साथ आसमान में भी सुरक्षा का कड़ा प्रबंध

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम को समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान कार्यक्रम में कोई खलल न पहुंचे इसके लिए पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसमें दस हजार जवान व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। शपथ ग्रहण के दौरान रायसीना हिल्स व आसपास के इलाके में अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों की चप्पे चप्पे पर तैनाती रहेगी। इसमें स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी), अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं। इस दौरान लुटियंस जोन में जमीन से आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। वहीं नई दिल्ली क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

नई दिल्ली क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित : शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर आइजीआइ एयरपोर्ट पर भी सात घंटे तक चार्टर्ड विमान न तो उतर सकेंगे और न ही उड़ान भर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान नियमित और यात्री उड़ानों का संचालन होता रहेगा। विमानन प्राधिकरण ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। समारोह के दौरान शाम चार बजे से रात 11 बजे तक एयरपोर्ट पर चार्टड उड़ानों का संचालन नहीं हो सकेगा। हालांकि इस दौरान शेड्यूल उड़ानों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं, नई दिल्ली इलाके में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट सहित अन्य किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

एसपीजी ने बुधवार को ही दायरे में लिया राष्ट्रपति भवन एहतियात के तौर पर बुधवार से ही राष्ट्रपति भवन और आसपास के इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आतंरिक सुरक्षा घेरे को और मजबूत बनाने के लिए एसपीजी व एनएसजी कमांडो ने यह क्षेत्र अपने दायरे में ले लिया है। वहीं, कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग घेरे में एसपीजी, एनएसजी, अर्धसैनिक बल, दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों की टीम मौजूद रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को राष्ट्रपति भवन व आसपास के इलाके में सामान्य यातायात भी बंद रहेगा।

जमीन से आसमान तक रहेगा कड़ा सुरक्षा पहरा काय‌र्क्रम में देश के बड़े नेता, वीवीआइपी और राज्यों के मुख्यमंत्री सहित विदेश से भी कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। लिहाजा, जमीन के साथ आसमान में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button