AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
मिशन निदेशक एन०एच०एम० ने पीएचसी और सीएचसी में पहुंच कर लिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जायजा
देहरादून। सोमवार को राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक स्वाती भदौरिया ने जनपद देहरादून के सा0स्वा0केन्द्र रायपुर, सा0स्वा0केन्द्र डोईवाला, प्रा0स्वा0केन्द्र बालावाला, हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र बड़ासी तथा निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने चिकित्सालयों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी डिलीवरी प्वाइंट पर संस्थागत प्रसव से संबंधित सुविधाओं और आवश्यकताओं को दुरूस्त करें। उन्होंने चिकित्सा इकाईयों में दवाओं के स्टॉक तथा उपचार संबंधी जांच एवं अन्य उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। निर्माणाधीन कैंसर चिकित्सालय की कार्य प्रगति पर उन्होंने तेजी से कार्य समाप्त करने को कहा।
भ्रमण के दौरान टीम में डॉ0 फरीदुजफर, डॉ0 मुकेश राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ निधि रावत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रताप रावत, डॉ0 के एस भण्डारी, जिला क्वालिटी मैनेजर डॉ0 अमित कुमार, सुभांश भट्ट आदि उपस्थित रहे।