News UpdatePoliticsUttarakhand
धौलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा का मंत्री गणेश जोशी ने किया श्रवण
देहरादून। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के धौलास गांव पहुंचे । जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्री धौलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महाशिवरात्री एवं श्री धौलेश्वर महादेव के 30 वें स्थापना दिवस पर श्री शिव महापुराण कथा एवं 1.25 लाख पार्थिव शिव लिंगों का निर्माण, दर्शन एवं पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कथा का श्रवण भी किया और कथा वाचक आचार्य खीमानंद भट्ट का आशिर्वाद भी लिया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर आचार्य बिपिन जोशी जी महाराज भी उपस्थित रहे।