News UpdateUttarakhand

61 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

अल्मोड़ा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार परिषदीय परीक्षा 2020 में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जनपद अल्मोड़ा के 61 होनहार छात्र-छात्राओं (हाईस्कूल में 49 एवं इण्टरमीडिएट 12 छात्र- छात्रा) को माननीय शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार प्रोत्साहित किये जाने हेतु आज राजकीय आदर्श इण्टर कालेज, अल्मोड़ा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उन्हें आगे भी इसी लगन से मेहनत करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चें एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य की ओर कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल करें। सभी बच्चों को उन्होंने और अधिक मेहनत कर जनपद एवं देश प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये तथा उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता गोविन्द सिंह रावत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 45 (हाईस्कूल में 33 एवं इण्टरमीडिएट 12) छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विशेष प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शेष 16 छात्र -छात्राओं को उनके खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विशेष प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किया जायेगा। समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी एच0बी0 चन्द, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) हरीश रौतेला, विद्यालय के प्रधानाचार्य एन० एस० बिष्ट, विनोद राठौर द्वारा भी बच्चों को सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा तारा सिंह, विद्या कर्नाटक, राजेश बिष्ट, बलबीर सिंह भाकुनी, चन्द्रकान्त तिवारी, डी0 डी0 तिवारी, जमुना प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button