News UpdateUttarakhand

मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं की समीक्षा की

देहरादून। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल निगम  जल संस्थान एवं स्वजल के माध्यम से संचालित हर घर नल, हर नल में जल योजना की उच्च शिक्षा, दुग्ध उत्पादन एवं प्रोटोकॉल मंत्री डॉ . धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में थलीसैंड व पाबौं विकासखंडों के लगभग 312 गांव के 18 हजार परिवार को शुरू पेयजल सुविधा मुहैया कराई जाय। इसके अलावा बिडोली पम्पिंग योजना सहित क्षेत्र की अन्य पेयजल योजनाओं को भी इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल, हर नल में जल योजना की बारीकी से समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने पेयजल निगम , जल संस्थान व स्वजल विभाग के अधिकारियों से विकासखंड व गांववार कार्य प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने बताया कि इससे पूर्व श्रीनगर व खिटू विकासखंड के अंतर्गत घर-घर पेयजल आपूर्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही एनआईटी श्रीनगर में भी पेयजल की व्यवस्था कर दी जायेगी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विकासखंड थलीसैण्ड व पाबौं के समस्त चयनित गांव को पेयजल मुहैया कराये जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है । इसके लिए एसएब्ल्यूएसएम के द्वारा पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं को आईएसए के रूप में शामिल कर बेस लाइन सर्वे कराया जा रहा है । उसी के आधार पर विभाग द्वारा योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है । पेयजल निगम में अवर अभियंताओं की कमी के चलते कार्य में आ रही बाधाओं का जिक्र करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों से शीघ्र अवर अभियंताओं की आउस सोर्स के तैनाती का आग्रह किया बैठक में अपर सचिव सिंचाई उदय राज सिंह , अपर सचिव जी.बी. ओली , महाप्रबंधक पेयजल निगम ( गढ़वाल ) बी.सी. पुरोहित , अवर अभियंता जल संस्थान पौड़ी डी.के. सिंह , अवर अभियंता स्टेट बॉटर सॉल्यूशन मिशन मो . मुस्तफा , अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस.के. गुप्ता , अधिशासी अभियंता पेयजल निगम श्रीनगर आर.सी. मिश्रा , अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग श्रीनगर सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button