HealthNews Updateउत्तरप्रदेश

मानवीय आजादी व आनंद के लिए नशा,प्रदूषण,कुपोषण व हिंसा को जीवन से निकलना ही होगा:- ज्योति बाबा

कानपुर/शुक्लागंज । हम नव वर्ष में संकल्प लेते हैं कि कभी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के साथ भूमि,जल और वायु को प्रदूषित होने से बचाएंगे,नशीली दावाओ का बहिष्कार और नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे, उपरोक्त बात नव वर्ष की पूर्व प्रातः पर रोटरी क्लब गंगाघाट के तत्वावधान में दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज शुक्लागंज उन्नाव में आयोजित प्रश्न मंच एवं ज्योति बाबा के जॉय इन लाइफ कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि दुनिया के सभी जीव जंतु व मानव आजादी व आनंद चाहते हैं लेकिन मानवीय आजादी व आनंद के लिए नशा,प्रदूषण,कुपोषण व हिंसा को जीवन से निकलना ही होगा। ताकि हम हर दिन प्रेममय नववर्ष आनंदित नव वर्ष मना सके हम नववर्ष में विकलांगों,अनाथो,वृद्धो व गरीब बेटियों के साथ सेलिब्रेट करें।

      ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री व गृहमंत्री अमित शाह बढ़ती नशाखोरी से युवा वर्ग को बचाने के लिए सर्व समाज का आवाहन कर रहे हैं और ड्रग्स फ्री इंडिया बनाने हेतु लाखों किलो अवैध ड्रग्स भी देश में पकड़ी जा रही है और अपराधियों को सजा भी मिल रही है भारत सरकार ने 26 जून 2021 को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 272 जिलों में यह अभियान शुरू किया था जिसके कुछ परिणाम दिखाई भी पड़ रहे हैं इससे पूर्व प्रश्न मंच के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व जिला गवर्नर दिनेश चंद्र शुक्ला ने दीप प्रज्वलन करने के साथ प्रश्नमंच की थीम से छात्रों को परिचित भी कराया जिसमें लगभग 40 सवालों के सही जवाब देने वाले पार्टिसिपेंट्स को सम्मानित भी किया गया। रोटरी क्लब गंगा घाट के अध्यक्ष अमित मिश्रा व सचिव रोटेरियन विवेक गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योति बाबा को रोटेरियन एसके तिवारी,रितेश मिश्रा,कमल वर्मा ने यूथ आईकॉन फॉर एंटी टोबैको स्कूल कैंपेन अवार्ड से सम्मानित किया साथ ही उपस्थित अतिथि सर्व श्री सुधा तिवारी,अभिषेक तिवारी,रितेश मिश्रा,अशोक त्रिवेदी,अतुल दीक्षित,ध्रुव अवस्थी,रवि शुक्ला,मनोज गुप्ता पूर्व पालिका अध्यक्ष गंगा घाट ने करतल तालियो से स्वागत किया एवं स्टैंडिंग ओवेशन भी दी। इस मौके पर नशा मुक्ति थीम पर संपन्न हुई ड्राइंग कंपटीशन के विजयी छात्रों वैष्णवी गौतम, विनायक तिवारी,ईश सिंह यादव,मेहविश परवीन,नैंसी सोनी,अनामिका धीमान इत्यादि को विशेष रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन अशोक त्रिवेदी संचालक अभिषेक तिवारी व धन्यवाद रोटेरियन अमित मिश्रा ने दिया। अंत में नव वर्ष नशा मुक्ति थीम पर ज्योति बाबा ने सभी को संकल्प भी कराया।

Related Articles

Back to top button