News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट

ग्रामप्रधान अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं और कांग्रेस के बहकावे में आने वाले नहींः मुन्ना सिंह चैहान

देहरादून। भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान की सरकार ने प्रधानों पर क्वारेटिन सेंटर एवं प्रवासियों के देखभाल की जिम्मेदारी देकर उन पर बोझ डालकर गलत किया है। यह बयान कांग्रेस की बौखलाहट है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रावत द्वारा राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पंचायतों से जो अपील की गई और उत्तराखंड की सरकार ने कौरोना संक्रमण के मद्देनजर जो अधिकार प्रधानों को दिए हैं उससे कुछ अपवादों को छोड़कर अधिकांश प्रधान सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
उत्साह पूर्वक कोविड 19 के नियंत्रण में उत्साह के साथ सरकार का सहयोग कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायतों के साथ प्रभावित तालमेल बनाकर के काम कर रहे हैं। कांग्रेस इस बात को समझ रही है कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से यदि इसी प्रकार सरकार काम करती रही तो सभी ग्राम पंचायत का सरकार के साथ गहरा जुड़ाव बन जाएगा और कांग्रेस इसे अपने लिए राजनैतिक नुकसान के रूप में देख रही है। इसलिए कांग्रेस निरंतर भड़काऊ बयानबाजी करके सम्मानित प्रधान गंणो को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री जिलाधिकारियों के माध्यम से पंचायत के प्रधानों के कामकाज की निरंतर जानकारी ले रहे हंैं उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। सभी प्रधान गण अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और कोई भी कांग्रेस के बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button