National

मंगलवार रात जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने किया नाकाम

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकियों ने मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। घुसपैठ के दबाव को लेकर पाकिस्तान की सेना की चौकियों से भारी गोलीबारी का की गई थी। सेना के सूत्रों से दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सेना का प्रयास जम्मू-कश्मीर में हिंसा को रोकने के लिए भारत में आतंकवादियों के एक समूह को भेजना था। देर रात भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब से आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।  भारतीय सेना किसी भी स्थिति में पाकिस्तान से निपटने के लिए पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है।  बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद तनावग्रस्त वादी में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए अगले कुछ दिन सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में है।

हाल ही में कुछ रेडियो संदेश भी पकड़े गए थे। इस साजिश को नाकाम बनाने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो चुकी हैं। सभी संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर लिया गया है। प्रशासन ने वादी में बीते आठ दिनों से जारी प्रशासनिक पाबंदियों को अभी जारी रखने का फैसला किया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में ज्यादातर जिलों में पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। जम्मू शहर में जांच तेज कर दी गई है। हाल ही में राज्य को 2 केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में यह पहला स्वतंत्रता दिवस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button