National

होटल ग्रैंड हयात में आज शाम 7 बजे 162 विधायकों को पहली बार एक साथ देखा गया

मुंबई ।   शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी साथ रहे । होटल ग्रैंड हयात में आज शाम 7 बजे हमारे 162 विधायकों को पहली बार एक साथ देखिए। आइये आप भी देखिए। संजय राउत ने अपने टि्वट को महाराष्ट्र के राज्‍यपाल को भी टैग किया है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सभी विधायकों का एक साथ फोटो सेशन भी होगा। इस मौके पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले ग्रैंड होटल हयात पहुंच रहे ।सबसे पहले शिवसेना के विधायक बसों में सवार होकर ग्रैंड हयात होटल पहुंचे।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक चाह्वाण, बाला साहब थारोट होटल में मौजूद रहे। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। होटल में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी की गयी।

– सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से अनुमोदन के बाद मैंने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के लिए सपा का समर्थन पत्र दिया है। महाराष्‍ट्र में सपा के दो विधायक हैं।

– एनसीपी प्रवक्‍ता नवाब मलिक ने कहा कि आपकी पार्टी में 70 विधायक ऐसे हैं जो कभी एनसीपी और कांग्रेस में रहे हैं। पवार साहेब इशारा कर देंगे तो उनकी पार्टी को खाली हो जाएगी। तोड़फोड़ की राजनीति पर पवार साहेब उतरते हैं तो हम भाजपा को खाली कर देंगे। उन्होंने कहा कि आप इज्जत बचाते हुए इस्तीफा दे दीजिए। उन्‍होंने कहा कि अजीत पवार हमारी पार्टी का हिस्सा हैं। वह पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह एनसीपी में वापस आएं और अपनी गलती स्वीकार करें।

– भाजपा नेता आशीष शेलार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फोटो आपका, फोटोग्राफर आपका, लेकिन इसे फिनिशिंग टच हम देंगे। उन्‍होंने पूछा कि क्‍या परेड में 145 विधायक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज बालासाहेब के पोते ने यह कसम खाई कि हमें सोनिया गांधी का नेतृत्व स्वीकार है। यह बालासाहेब ठाकरे का सबसे बड़ा अपमान है।

– एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, मुझे विश्वास है कि फ्लोर टेस्ट में, ये सभी 162 विधायक महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे। देवेंद्र फडणवीस की सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे। जल्‍द ही नई सरकार का गठन होगा।

– शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी में 162 विधायकों ने विधानसभा में एकजुट रहने की शपथ ली। विधायकों को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का नाम लेकर बदनीयती से कोई काम नहीं करने, भाजपा का समर्थन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज के नारे लगाए गए।

– एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, जो लोग केंद्र सरकार में हैं, उन्होंने एक और राज्य में यह काम किया था। यह उनका इतिहास है। उन्होंने गलत तरीके से यह सरकार बनाई है। यह गठबंधन सिर्फ कुछ समय के लिए नहीं, लंबे समय तक के लिए हैं। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं। सबसे ज्यादा जीते विधायक यहां पर हैं।  कर्नाटक, गोवा, मणिपुर में बहुमत न होते हुए भी इन्होंने सत्‍ता का दुरुपयोग कर सरकार बनाई। देश का इतिहास अब बदलेगा, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र से होगी।

– शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार को विधायक दल का नेता चुना गया था, उन्होंने उसका दुरुपयोग किया, बल्कि सबको गुमराह किया। व्हिप का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। हमने अजित पवार को निकालने का फैसला ले लिया है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि हमने कानून के विशेषज्ञों से भी सलाह ली है। तीनों पार्टियां मिलकर निर्णय लेंगी। यह गोवा मणिपुर नहीं महाराष्ट्र है. राज्यपाल हमारी बात जरूर सुनेंगे।

– शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम पिछले 25-30 सालों से आपके साथ थे, तब आप नहीं समझ पाएंगे। अब हम बताएंगे शिवसेना क्या चीज है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 5 साल सरकार बनाने के लिए नहीं, 50 साल के लिए साथ आए हैं। हमारी इतनी संख्‍या है कि यह एक फोटो में नहीं आ रही है।  हम सत्यमेव जयते के लिए लड़ रहे हैं और सत्ता में जयते नहीं होना चाहिए।

– कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक चाह्वाण ने कहा कि राज्‍य में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और अन्‍य सहयोगी पार्टियों की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के 162 नहीं बल्कि उससे ज्यादा विधायक हैं। उन्‍होंने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन की मंजूरी के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के विधायकों का हस्ताक्षर लेकर हमलोग राज्यपाल के पास गए हैं। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस पर गौर करेंगे।  उन्होंने कहा कि राज्यपाल को हमें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए।

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने गवर्नर को यह संदेश देने के लिए विधायकों की परेड कराने का प्लान बनाया है कि भाजपा के विश्वास मत प्रस्ताव में असफल रहने पर उन्हें सरकार गठन के लिए बुलाया जाना चाहिए।

शुक्रवार को कांग्रेस और शिवसेना के बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने घोषणा की थी कि महाराष्‍ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे हमारे नेता होंगे। इसके ठीक बाद शनिवार सुबह को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार ने उप मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इसके तुरंत बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि भाजपा को सरकार बनाने का समर्थन अजीत पवार का समर्थन निजी तौर पर है। हम शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके बाद से लगातार अजीत पवार को मनाने की कोशिश की जा रही हैं। हालांकि अब तक उन्होंने एनसीपी कैंप में वापसी की बात नहीं की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button