मल्लिकार्जुन खरगे ने भरतपुर, राजस्थान में विशाल जनसभा को किया संबोधित
राजस्थान। मल्लिकार्जुन खरगे ने भरतपुर, राजस्थान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आज इस मंच पर चुनावी प्रचार के लिए आए हुए और इस राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत जी, पंडित रामकृष्ण जी, भजन लाल जाटव जी, अमर सिंह जाटव जी, नासिर हुसैन जी, मोहन प्रकाश जी, उदित राज जी, हिम्मत सिंह पटेल जी, गीता भुक्कल जी, दिनेश सूपा जी, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और यहाँ पर पधारे हुए भाईयो, माताओ, बहनो, युवा मित्रो, किसान भाईयो और मेरे मीडिया के दोस्तो।
भाईयो, मैं माफी चाहता हूं, हम थोड़ी देर से यहाँ पर आए और देर से आने के लिए मैं फिर एक बार आप तमाम लोगों से माफी मांग कर आगे बात शुरू करुंगा। हमें इसलिए थोड़ी देरी हो गई, क्योंकि हर्ष वाल्मीकि को मिलने हम गए थे, मुख्यमंत्री गहलोत जी, मैं और हमारे दूसरे लोग भी हमारे साथ थे। उस हर्ष वाल्मीकि को हमने देखा, जिसको बीजेपी के अब एक कैंडिडेट बन गए व्यक्ति गिर्राज मलिंगा ने हमारे इस वाल्मीकि मित्र को इतना मारा है, इतना मारा है, कि उसके शरीर पर इतने घाव हैं, पैर तो चले गए उसके, उठ नहीं सकता, ठीक से वो बात भी नहीं कर सकता। ऐसी स्थिति में उसको रखा है और उसको ठीक करने के लिए हमारे गहलोत साहब ने बहुत कोशिश की है। अभी भी कर रहे हैं। उनके पिता जी से भी हम मिले। उनकी बहन जो थी, वो भी आई थी, उनसे भी मिले।
मिलने के बाद पूरे अस्पताल में ऐसा एक वातावरण हुआ कि सैंकड़ों लोग हमारे पीछे थे, गहलोत जी के पीछे थे और यही कह रहे थे कि आप लोग आकर उसकी मदद कर रहे हैं और एक साल से यहाँ पर गिरा हुआ है, इसलिए उन्होंने शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा, उनके पिता जी और बहन, सबने कहा कि गहलोत साहब, अगर आप मदद नहीं करते, तो मेरा बेटा नहीं बच पाता, वो जीवित नहीं रह सकता था। आपकी कृपा है, ये उन्होंने बोला। तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बोला कि आईंदा आपको और भी कुछ मदद चाहिए, तो मैं जरूर करुंगा। कितना भी पैसा खर्च होने दो, मैं सरकार की ओर से खर्च करके आपको दुरुस्त कराऊंगा, डरने की बात नहीं, जब तक मैं हूं। तो ये बहुत अच्छा लगा मुझे।
लेकिन अफसोस की बात है जिस गिर्राज मलिंगा का हमने टिकट काटा, मैंने और राहुल गांधी जी ने मिलकर, हमने सोचा एक आदमी अगर एक कार्यकर्ता को इतना मारता है, उसकी जान जाने तक उसको मारता है, तो ऐसे आदमी को टिकट देना हमें मंजूर नहीं। हम उस गिर्राज मलिंगा को टिकट नहीं देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। चाहे हम हार भी जाएं, लेकिन एक आदमी दलित युवाओं को पीट रहा है, ये देखा नहीं जाता। तो इसलिए हमें देरी हो गई।
ये बात इसलिए कह रहा हूं, ये अच्छा नहीं देश में कि गरीब लोगों को या जो कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हैं, ऐसे लोगों को गिन-गिन कर मारना, उनको अलग रखना, ये कभी हमारी कांग्रेस में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए हमने उसका टिकट काट रखा था। लेकिन दलितों के (स्वघोषित) मसीहा, जो दलितों, गरीबों के लिए रोते रहते हैं, कौन- मैं गरीब हूं, मैं गरीब के लिए लड़ता हूं, बोलने वाले मोदी साहब ने इस गिर्राज मलिंगा को टिकट दिया और वो बीजेपी के कमल चिन्ह पर चुनाव लड़ रहा है।
एक तरफ गरीब की बात करते हो, एक तरफ दलितों की बात करते हो और दूसरी तरफ दलितों को मारने वाले, पीटने वाले और उनकी जान को खतरे में डालने वाले को आप टिकट देकर बुला लेते हैं। आपका क्या जा सकता था, अगर एक टिकट उसको नहीं देते, तो क्या होने वाला था? एक आदमी अगर ऐसी विचारधारा का किसी भी पार्टी में हो, तो उसको स्थान नहीं मिलना चाहिए। अब क्या हो गया, अब ये हो गया, अरे भाई, यहाँ पीटो, मारो, जाकर बीजेपी में टिकट लो और ये समझदार लोगों ने दिया है, टिकट। इधर मोदी जी, शाह जी, ये सब मिलकर ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। किसको- मारने वालों को, पीटने वालों को।
मध्य प्रदेश में जाओ, एक आदिवासी बच्चे के मुंह पर पेशाब कर दिया और उसके भी वहाँ के शिवराज सिंह चौहान पैर धोते हैं और पैर धोकर ये कहते हैं कि मुझे माफ करो। टॉवल एक, उसके ऊपर बैठते हैं, उसको डालकर, उस बच्चे के सोप से पैर धोकर, अरे भाई, जिसके मुंह में आपने पेशाब किया, क्या वो पाप निकल जाता है। ये जो कलंक बीजेपी के ऊपर है, वो कभी नहीं जाएगा। बाबासाहेब आम्बेडकर जी ने एक बात कही थी, ऐसे अस्पृश्यता मिटाने के लिए क्या करना चाहिए, हमें नाम बदलना चाहिए आज पुरुषों का। तो उनको किसी और नाम से पुकारना चाहिए। तो बाबासाहेब आम्बेडकर ने कहा महात्मा गांधी जी को भी, गांधी जी, कोयले का जो कलंक है, कोयले को अगर आप कितना भी सोप लगाकर, साबुन लगाकर घिसते जाएंगे, वो कोयला ही निकलता है, काला ही निकलता है, सफेद नहीं होता है। सफेद उस वक्त होगा, कोयले को अगर आप जलाकर भस्म करेंगे, तभी होगा।
आज अस्पृश्य लोगों को, जो पार्टी, जो आरएसएस जैसे संघ के लोग आज भी प्रताड़ित करते हुए आपको हर जगह दिखेंगे- यूपी में दिखेंगे, इधर (राजस्थान) दिखेंगे, मध्य प्रदेश में, हर जगह, लेकिन यहाँ पर फौरन एक्शन लेकर हमारे गहलोत साहब ने उसकी जान बचाने के अलावा, चार बार अस्पताल में जाकर उसको मिले। अब बताइए शिवराज सिंह चौहान जी, पेशाब करने के बाद, पैर धोने के बाद साबुन से, सब अच्छा सफेद टावल रखकर धो दिया, शो किया, पेपर में आया। उसके बाद कितनी बार उसके घर गए। (जनसभा ने कहा- नकली व्यक्ति) ये क्या झूठ बोलते हैं बीजेपी के लोग। नकली आदमी को वहाँ रखकर छपवाया। तो ऐसे-ऐसे लोग हैं, हमें समझ में आना चाहिए। ऐसे लोगों को जब तक सत्ता से दूर नहीं रखेंगे, तब तक आप लोगों की भलाई नहीं होगी।
किसानों के साथ ऐसा ही किया और मोदी जी तो हर समय एक नया ड्रामा करते हैं और मैं बोलते जाऊं, प्रधानमंत्री आए भरतपुर में, कुर्सियां खाली थी, तो क्या करेंगे, मोदी जी एक अगर कुर्सी भी है, तो भी वो अपना भाषण बोलेंगे और ये कहते रहेंगे, भाईयो और बहनो, मैंने आप लोगों को, जब आने वाले समय में आप मुझे चुनकर लाएंगे, जो लोग गरीब थे, उन्होंने ये कहा कि भाई एक प्रधानमंत्री बोल रहा है और जो पहले अहमदाबाद में, गुजरात में, पटेल साहब के गांव में वो चीफ मिनिस्टर था और साढ़े 13 साल चीफ मिनिस्टर था और वो व्यक्ति आगे प्रधानमंत्री की कुर्सी को देखकर लोगों को कहता है, अगर मैं चुनकर आऊंगा, मेरी पार्टी, मैं जो काला धन बाहर है, वो लाकर हर एक की जेबों में 15-15 लाख डालूंगा। ये कहा कि नहीं कहा (श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा से पूछा) (जनसभा ने कहा – हाँ कहा)? हम तो झूठ नहीं बोल रहे हैं, कौन झूठा बोला – मोदी जी बोले हैं।
फिर दूसरी बात क्या बोले, ये जो युवा यहाँ बैठे हैं, वहाँ बैठे हैं, इधर से भी जो जोश में हैं, उनको भी क्या कहा, मैं सब युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा। कितना – दो करोड़। दो करोड़ में इस गांव के व भरतपुर डिस्ट्रिक्ट के लोगों को कितना मिला – (जनता ने कहा – नहीं मिला) नहीं मिला। अरे, प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोलते हैं, आप झूठ बोल रहे हो, क्योंकि 15 लाख लिए, फिर भी ‘नहीं मिले’ बोल रहे हो। दो करोड़ नौकरियां उन्होंने दी हैं, फिर वो भी ‘नहीं’ बोल रहे हो, ये अच्छी बात नहीं है। बहुत सही बोलने वाले, सच बोलने वाले प्रधानमंत्री को आप बदनाम मत करो।(जनता ने कहा – मोदी जी झूठ बोल रहे हैं) झूठ बोल रहे हैं और क्या बोली तीसरी बात और तीसरी बात उन्होंने क्या कही – किसानों की आमदनी मैं दोगुनी करूंगा, डबल करूंगा, हो गई किसानों की आमदनी दोगुनी –(जनता ने कहा – नहीं)। ये किसने बोला – मोदी ने। तो वो झूठ बोले या हम झूठ बोले, आप बताइए – (जनता ने कहा – मोदी जी बोले)।
कांग्रेस कभी झूठ नहीं बोलती और उन्होंने कहा कि मैं गरीबों की गरीबी दूर करूंगा। ये कांग्रेस वाले गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ बोलकर बहुत बोले, इंदिरा गांधी बोली। अरे बाबा, तुमने वायदे जो किए, वो तुमने किए क्या हम पूछ रहे हैं? इंदिरा गांधी ने तो ऐसा एक तूफानी कार्यक्रम दिया, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, राजा-महाराजाओं की तनख्वाह बंद कर दी। एलआईसी को पूरा नेशनलाइज किया, गरीबों को बैंक में नौकरी, रेलवे में नौकरी, बड़े-बड़े कारखानों में नौकरी दिलाने वाली पार्टी सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी इन्होंने किया और उन्होंने जो कुछ किया, ये एक-एक करके बेच रहे हैं- अडानी को, अंबानी को, फलाने को। अरे हमने मेहनत की, हमने ऐसी बड़ी फैक्ट्रियां बनाई हैं, लेकिन तुम एक-एक करके बेचकर खा रहे हो। इसीलिए मैं आपसे विनती करूंगा, जो आज गरीबों के पीछे ये जो बीजेपी वाले पड़े हैं और बीजेपी वाले ये कहते हैं हमेशा…
कांग्रेस सरकार ने अच्छा काम, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, ये सबको करके दिया। राजस्थान में मैंने कई दौरे किए। कहीं भी जाओ यहां राजस्थान सरकार के कामों की चर्चा होती है और वो चर्चा में लोग ये कहते हैं – यहां की सरकार ने हमारे लिए काम किया है और हम कांग्रेस पार्टी को जरूर जिताएंगे, ये यहां के लोगों का कहना है। मोदी जी को कितनी भी कोशिश करने दो, लाख कोशिश करने दो, लेकिन इस बार फिर से कांग्रेस ही आएगी। हमने सात गारंटी दी हैं, अभी उसको पढ़कर हमारे गहलोत जी ने बताया, पैम्फलेट दी, वो पैम्फलेट घर-घर जाना जरूरी है, अगर वो पैम्फलेट ऐसे मोड़कर तुम जेब में रखोगे और घर-घर नहीं पहुंचाओगे, माता-बहनो तक नहीं पहुंचाओगे तो किसी को भी मालूम नहीं होगा। आपका काम है घर तक पहुंचाना, वोट मांगना, सरकार को पुन: लाना, ये काम आपका है।
सात कौन सी गारंटी हैं। गृह लक्ष्मी गारंटी – गृह लक्ष्मी गारंटी परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए देने का वायदा हमने किया है, वो निभाएंगे, हमारी माताओं को बोला है, आपको नहीं, 10 हजार महिलाओ के लिए, नहीं तो आप उनसे छीन लेंगे, इसीलिए माताओं, जरा मजबूत हो जाओ।
गौधन गारंटी – दो रुपया प्रति किलो गोबर खरीदेंगे इससे किसानों के लिए फायदा होता है और ये नई योजना है। जैसा छत्तीसगढ़ में किया था, वैसा ही यहां पर हमारे मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, ये हम करके दिखाएंगे।
युवाओं को फ्री लैपटॉप, टैबलेट गारंटी – सरकारी कॉलेज के पहले साल के छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का वायदा हमने किया है, वो आपको मिलेगा।
आपदा राहत बीमा गारंटी – 15 लाख तक की फ्री बीमा आपदा राहत आप लोगों को मिलेगी, मंजूर है – (जनता ने कहा – मंजूर है)।
हर एक छात्र के लिए अंग्रेजी शिक्षा की गारंटी, इंग्लिश में हर बच्चे को पढ़ाने की गारंटी, इंग्लिश में, क्योंकि बड़े-बड़े लोगों के बच्चे ही वो इंग्लिश में पढ़ते हैं, गरीबों के बच्चे, किसानों के बच्चे, देहात से वो कोई नहीं जा सकता है, इसीलिए बंधुओं, गरीबों के लिए अंग्रेजी शिक्षा यहां पर कांग्रेस की हुकूमत आई, तो ये जरूर लागू करेंगे।
राजस्थान के सभी परिवारों के लिए 500 रुपए में गैस-सिलेंडर। हमारी महिलाओं को ये बहुत बड़ा लाभ होगा। हम जब 500 रुपए में रखे थे, तो मोदी जी ये कहते थे उस वक्त कि महिलाओं का दुख देखकर मुझे बहुत हैरानी होती है, जब चूल्हे के सामने बैठती है और फूंकती है और चूल्हे पर जो रोटी सेंकती है, वो देखकर मुझे दुख होता है, बोले। ऐसा बोलने वाला इंसान, 414 रुपए सिलेंडर पहले मिलने वाला आज 1,100 रुपए हो गया है, अब चुनाव आया है तो 200 रुपए कम कर दिए हैं। ये नौटंकी है, ऐसी बातें बोल-बोलकर बढ़ाना, फिर घटाना। 100 रुपए बढ़ाना, दो रुपए घटाना, ये उनकी आदत है, इसीलिए मैं ये कह रहा हूं वो कुछ करने वाले नहीं हैं, हम ये पूरा 500 रुपए में गैस-सिलेंडर की गारंटी दे रहे हैं।
ओपीएस गारंटी – सरकारी कर्मचारी जो भी है, उनके लिए ओपीएस कानून लागू किया जाएगा, जो भी हम कहते हैं, वो हम करके दिखाते हैं।
अब बाकी की तो आपको मालूम है, चिरंजीवी योजना हो, 16,000 करोड़ रुपए की किसानों की कर्जा माफी हो, गरीब परिवारों के लिए महंगाई राहत कैंप का हो, ये सब तो आपने देखा है, अनुभव किया है और इसके अलावा भी जैसे एक हमारे पास इंदिरा कैंटीन खोले थे। यहां पर मैं समझता हूं एक नया इंदिरा जी के नाम पर इंदिरा रसोई में 8 रुपए में खाना खिला रहे हैं। ये गरीबों की सरकार है और हम गरीबों के लिए कुछ बोलें, तो प्रधानमंत्री बोलते हैं – ये सब रेवड़ी बांट रहे हैं, ये बांट रहे हैं पैसे और गहलोत पूरा खजाना गरीबों को लुटाकर दे रहे हैं, इससे क्या फायदा होगा, ये उनका कहना है।
अरे भाई, हम तो गरीब लोगों को दे रहे हैं, तुमने तो 15 लाख करोड़ अमीरों का कर्जा माफ किया, किसानों का कर्जा माफ करो, हमने कहा तो नहीं किया। आपने तो 15 लाख करोड़ रुपए अमीर लोगों का कर्जा माफ किया और ऊपर से कहते हो, ये सब रेवड़ी… ये गहलोत ने एक के ऊपर, एक के ऊपर… आज तो टीवी देखे होंगे, नीचे आ रहा है और भरतपुर की जो बात बोल रहे थे, मुझको जो इतिल्ला है, वहां बेचारे जब भाषण कर रहे थे, तो लोग ही नहीं थे, थोड़े लोग आप भेजते, जाओ, कम से कम इंफोरमेशन तो मिलेगी (कांग्रेस अध्यक्ष ने अशोक गहलोत की ओर देखकर प्रधानमंत्री की जनसभा में कम लोगों के होने का हवाला देते हुए कहा)।
तो ये लोग हमको एडवाइज देते हैं। अरे तुम गरीबों के लिए कुछ करते भी नहीं और इस देश को मजबूत किसने किया – पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने लोकतंत्र की बुनियाद रखी और हर जगह आज बड़े-बड़े कारखाने, बड़े-बड़े डैम्स, ब्रिज, रोड, ये सब बनाए। बड़े कारखाने, एकाध बडा़ काराखाना इनके जमाने में बना? हमारे समय में एचएएल, बीईएल, बीएचईएल, ऐसे बड़े कारखाने बने, लाखों लोग उसमें काम करते हैं, बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटियां बनाईं, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाए, तो इनका क्या है – इनका कुछ नहीं है, वो कॉलेज में वहीं पढ़े हैं बीजेपी के लोग हमारे बनाए हुए कॉलेजों में, फिर हमको ही गालियां देते हैं। तुम तो कुछ नहीं किए।
v तो ये जो गरीबों के प्रति उनका एक रवैया है, इसको देखकर मुझे हैरानी होती है और गरीबों की बात करते हैं, गरीबों के लिए हम लड़ते हैं, ये कहते हैं और परसों एक हमारे हैदराबाद में, शिड्यूल्ड कास्ट आदमी, जो अपने सब कैटेगराइजेशन के लिए उसने कुछ पूछा तो उसको बुलाया। अपने बगल में बिठाकर वो भी रोने लगा और ये भी रोने लगे।
अरे भाई आपको किसने रोका है, केंद्र सरकार आपकी है, वहां केसीआर की गवर्नमेंट जो हैदराबाद की है या तेलंगाना की है, वो भी उनके कब्जे में हैं, दोनों डबल इंजन वाले हैं, फिर क्यों नहीं कर सकते? इसलिए क्योंकि हाथी के दांत दिखाने के एक होते हैं, खाने के एक होते हैं, ऐसा है मोदी जी का काम और मोदी जी हर एक को अलग-अलग करके खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो हमारे लोग भी डटकर, गरीब लोग आज मजबूत हुए हैं, एक हुए हैं और जरूर कांग्रेस पार्टी को फिर से यहां लाएंगे, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है, आप लाएंगे न – (जनता ने कहा – लाएंगे)।
हां और एक देखिए हमने पार्लियामेंट में, लोकसभा और राज्यसभा में बहुत कोशिश की कि भाई अग्निवीर स्कीम, इसको मत लागू करो, अगर भरना है तो परमानेंट वहां आर्मी में भर्ती करो, लेकिन उन्होंने कहा, मैं बेरोजगारी को दूर करता हूं, ज्यादा नौकरियां देता हूं, बोलकर ये अग्निवीर स्कीम लाए। वो चार साल करे, फिर अब वो रास्ते पर है, फिर वो बेकार है, क्या काम किया? तो लोगों को एक उनको गुमराह करने के लिए ये अग्निवीर लाए, अगर हमारी सरकार आई, तो इसके लिए भी हम लड़कर एक नया रास्ता हम बनाकर रखेंगे।
दूसरी चीज – मैंने पब्लिक सेक्टर की बात की और ये अग्निवीर की बात की, ये सब नौकरियां गरीबों को मिलने वाली हैं। पब्लिक सेक्टर में रिजर्वेशन है, लेकिन इन्होंने अपना अलग-अलग ढंग से शिड्यूल्ड कास्ट, शिड्यूल्ड ट्रायब्स, बैकवर्ड क्लास को अलग-अलग करने के लिए, नौकरी से इनको दूर रखने के लिए उन्होंने क्या किया मालूम है – हर पब्लिक सेक्टर में नौकरी घटाई है। 30 लाख नौकरियां गवर्नमेंट में हैं, रेलवे में हैं, पोस्ट ऑफिस में हैं, एजुकेशन में हैं, पैरा मिलिट्री में हैं, सेंट्रल स्कूल में हैं, सब में हैं 30 लाख पद खाली हैं, उन्होंने अब तक भर्ती किया है एक लाख से भी कम। आप ही सोचिए, अगर इनकी सोच गरीबों के प्रति अच्छी रहती, तो क्या ये 30 लाख नौकरियां नहीं भरते, तो क्या जो रिजर्वेशन लोगों को मिलना था, वो नहीं मिल सकता था क्या, बैकवर्ड को मिल सकता था, आदिवासियों को मिल सकता था, लेकिन उनको गरीब को गरीब रखना है, अमीर को अमीर बनाना है, इसीलिए वो हमेशा जो कुछ फायदा देना है, वो देंगे अपने मित्रों को, अपने दोस्तों को, उनको सपोर्ट करने वालों को और हम लोगों को वहां का वहां रखेंगे।