News UpdateUttarakhand

भू-सम्पदा नियामक के अध्यक्ष एवं दो सदस्य पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त

देहरादून। उत्तराखण्ड भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण में 01 अध्यक्ष व 03 सदस्य के पद सृजित हंै। वर्तमान में अध्यक्ष व 02 सदस्यों के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण एक ही सदस्य कार्यरत हैं। प्राधिकरण में एक अध्यक्ष एवं दो सदस्यों के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु पूर्व में विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी थी परन्तु कदाचित उक्त अवधि में वैश्विक महामारी कोविड-19 के अत्यधिक प्रकोप के कारण बहुत कम आवेदन पत्र प्राप्त हुये। अतः इस स्थिति में चयन समिति के निर्णयानुसार पुनः 23 जुलाई को विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी है। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गयी है। उक्त पदों हेतु आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
        भूसम्पदा अधिनियम के अनुसार उक्त पदों हेतु ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जो सुसंगत क्षेत्रों में तकनीकी विशेषज्ञों में से जिनके पास शहरी विकास, आवासन, भू-सम्पदा विकास, अवसंरचना, अर्थव्यवस्था, योजना, विधि, वाणिज्य, लेखा कर्म, उद्योग प्रबन्धन समाज सेवा, लोक कार्यों एवं प्रशासन में अध्यक्ष पद कम से कम 20 वर्ष और सदस्यों हेतु कम से कम 15 वर्षों का ज्ञान और वृत्तिक अनुभव हो। परन्तु ऐसे व्यक्ति आवेदक जो राज्य सरकार की सेवा में हैं या रहे हैं अध्यक्ष पद हेतु उनके द्वारा केन्द्रीय सरकार में अपर सचिव का पद अथवा केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार में उसके समतुल्य कोई पद धारण किया जाना आवश्यक है। सदस्य पद हेतु राज्य सरकार में सचिव का पद अथवा राज्य सरकार में या केन्द्रीय सरकार में उसके समतुल्य कोई पद धारण किया जाना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button