Uttarakhand

एल एंड टी को ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच न्यू ब्रॉड-गेज लाइन के पैकेज 4 के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मिला ऑर्डर

देहरादून।  एल एंड टी की विनिर्माण शाखा के हैवी सिविल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बिजनेस को भारत के उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश और कर्णप्रयाग  के बीच न्यू ब्रॉड-गेज लाइन के पैकेज 4 के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच चैनेज 47 + 360 से 63 + 117 किलोमीटर तक सुरंग फॉर्मेशन, कंस्‍ट्रक्‍शन शैफ्ट के निर्माण एवं अन्‍य सहायक कार्य किये जाने हैं।
       परियोजना में दोनों छोर पर लगभग 800 मीटर के तटबंधों के साथ 14.577 किमी अपलाइन और 13.123 किलोमीटर डाउनलाइन सुरंग का निर्माण शामिल है। 14.577 किमी और 13.123 किलोमीटर की सुरंग में से, 10.49 किमी और 10.317 किलोमीटर की सुरंग की 9.1 मीटर व्यास की दो नई हार्ड रॉक टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का उपयोग करके खुदाई की जाएगी और न्यू ऑस्ट्रियाई सुरंग विधि (एनएटीएम) का उपयोग कर संतुलन बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 79 वर्ग मीटर और 32 मीटर की गहराई में एलीपोसाइडल सह वेंटिलेशन शाफ्ट का निर्माण भी शामिल है। यह भारत के हिमालयी क्षेत्र में बनने वाला वाला सबसे बड़ा टीबीएम होगा और 20.807 कि.मी. लंबी टीबीएम बोर्ड टनल हिमालय क्षेत्र में सबसे लंबा होगा। पूरी परियोजना को 60 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।
       एस.वी. देसाई, पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर) ने बताया, “ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच रेल संपर्क स्थापित करने से न केवल उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों तक आसानी से पहुँचा जा सकता है, बल्कि पिछड़े क्षेत्रों का विकास हो सकेगा, नए व्यापार केंद्रों को जोड़ा जा सकेगा और वहां रहने वाले लोगों को सेवा प्रदान की जा सकेगी। रेलवे लाइन हिमालय के बिहड़ इलाक़ों से गुजरती है, और कहीं-कहीं तो हिमालय के की जटिल भौगोलिक स्थितियों वाले प्रमुख थ्रस्‍ट जोन्‍स के उप-समानांतर गुजरती है।” एलएंडटी पहले से ही इस प्रतिष्ठित परियोजना के पैकेज 2 का निर्माण कर रहा है जिसमें एनएटीएम द्वारा 24 कि.मी. की सुरंग की खुदाई, छोटे-मोटे पुलों और फॉर्मेशन कार्य शामिल हैं।
पृष्ठभूमिः
     लार्सन एंड टुब्रो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो 21 बिलियन डॉलर से अधिक के राजस्व के साथ प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, निर्माण और वित्तीय सेवाएं उपलब्‍ध कराने के कार्य में जुटी हुई है। यह दुनिया के 30 से अधिक देशों में परिचालन करती है। मज़बूत, ग्राहकोन्मुखी दृष्टिकोण और सर्वोत्तम कोटि की गुणवत्ता प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास के बल पर, एल एंड टी ने आठ दशकों से अपने प्रमुख व्‍यावसायिक परिचालनों में अपनी अग्रणी स्थिति बनाये रखी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button