News UpdateUttarakhand

अष्टमी और नवमी के पावन पर्व पर जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रदान किये स्मार्टफोन  

देहरादून। अष्टमी और नवमी के पावन पर्व पर बद्री विशाल निदेशक बद्री रोबोटिक्स और विकास चैहान निदेशक सेटिस्फेक्शन सॉल्यूशन ने जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा के लिए स्मार्टफोन प्रदान किया। इस अभियान को बद्री रोबोटिक्स और सेटिस्फेक्शन सॉल्यूशन के संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान के पहले चरण में अपने सपने एनजीओ देहरादून सुभाषनगर के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा को जारी रखने के लिए स्मार्टफोन प्रदान किए गए जिसमें अंजलि पाल और प्रिया तोमर ने सहयोग किया। अपने सपने संस्था के जरूरतमंद बच्चों में माधुरी, कामनी, महिमा आदि को स्मार्ट फोन प्रदान किये गए। बद्री विशाल ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा ऑनलाइन माध्यम से बच्चों तक पहुंचाई जा रही है पर कई बच्चे ऐसे भी हैं जो स्मार्टफोन ना होने के कारण अपनी शिक्षा को सुचारू रूप से जारी नहीं रख पा रहे हैं। इसको देखते हुए हम सभी  खराब या रिजेक्ट किए गए फोनों को ठीक करा कर गरीब और असहाय बच्चों को अनेक एनजीओ की मदद से पहुंचाने का काम कर रही है।  विकास चैहान ने बताया कि आजकल टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है जिसके कारण हम अपने आउटडेटेड फोन को रिजेक्ट कर देते हैं और नया फोन खरीद लेते हैं पर आप का रिजेक्ट किया गया फोन कई गरीब और असहाय बच्चों की मदद कर सकता है। अपने सपने एनजीओ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि दोनों कंपनियों के द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है, पर अभी भी जन भागीदारी की जरूरत है। कई बच्चे अभी भी ऐसे हैं जो स्मार्टफोन के इंतजार में है। अगर आप भी अपना खराब या रिजेक्ट किया गया फोन जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप 8979302095 पर संपर्क कर सकते हैं या सीधा अपने सपने एनजीओ में जाकर भी जमा करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button