Uttarakhand
किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है उत्तराखंड जल संस्थान
भीमगोड़ा हरीद्वार। बड़ी घटना के इंतजार कर रहा है उत्तराखंड जल संस्थान हरिद्वार इसका उदाहरण है भीमगोड़ा रामलीला मैदान स्थित 50 नंबर नलकूप के निकट 2 माह से टूटी हुई पेयजल लाइन जिसका भारी मात्रा में पानी 11,000 के वी की भूमिगत हाईटेंशन लाइन पर स्थित 1000 केवी के ट्रांसफार्मर के नीचे भरा हुआ पानी जो कि निमंत्रण दे रहा है किसी बड़ी दुर्घटना को और भारी मात्रा में पेयजल नाले में जा रहा है इस संदर्भ में 21 नवंबर तथा 16 दिसंबर को अपर सहायक अभियंता श्री राकेश बमराडा को सूचित करने के पश्चात भी कार्य ना होने पर दिनांक 23 दिसंबर को अधिशासी अभियंता को लिखित पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया उसके पश्चात भी दिनांक 16 दिसंबर को कार्यवाही ना होने पर पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने अधिशासी अभियंता राजीव सैनी से फोन पर वार्ता की गई जिस पर उन्होंने साए 4:00 बजे स्वयं स्थल निरीक्षण करने की बात कही लेकिन ना तो वे स्वयं आए और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि वहां पहुंचा और आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई इस पर आज पुनः अधिशासी अभियंता को एक लिखित पत्र दिया गया है जिसमें किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है !