केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉर्पोरेट मंत्रालय का दिया गया अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को इलाज के लिए अमेरिका गए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जगह वित्त और कॉर्पोरेट मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फिलहाल उनके पास रेलवे और कोयला मंत्रालय है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीयूष गोयल ही अंतरिम बजट पेश करेंगे। अरुण जेटली के स्वस्थ होने तक या फिर ऐसे समय तक जब वह वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में अपने काम को फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हो जाते, बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बने रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अरुण जेटली की पहली विदेश यात्रा है। उन्हें पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था जहां पर वह डायलसिस पर थे। बाद में 14 मई 2018 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उस दौरान भी रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जेटली को स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भाग लेना था, लेकिन इलाज के कारण वह नहीं जा सके।