PoliticsUttarakhand
कौशिक जनहित के मुद्दों पर करें सौ सुनार की एक लौहार की-गणेश गोदियाल
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मदन कौशिक के हास्यास्पद बयान पर जोरदार हमला बोला है ।दरअसल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए भाजपाईयों के कांग्रेस में लगातार जाने पर कटाक्ष करते हुए हुए कहा था की भाजपा बहुत जल्द सौ सुनार की एक लोहार की करने जा रही है।
कौशिक के इस मुहावरे का पलटवार करते हुए गोदियाल ने कहा कि अच्छा होगा यदि भाजपा उन मुद्दों को लेकर सौ सुनार की एक लोहार की करें जिसके लिए प्रदेश की जनता ने उन्हें चुना है ।गोदियाल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा की प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार प्रदेश में इसलिए नहीं बनाई कि वह कांग्रेस को तोड़ने का या फूट डालने का काम करें। गोदियाल ने कहा की जनता ने भारी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के तहत प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई ताकि वह प्रदेश में पहली बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार महिला सुरक्षा किसान दुर्दशा ध्वस्त स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर चोट कर सकें और इन सारे मुद्दों पर सौ सुनार की एक लोहार की कर सकें लेकिन आज भाजपा का नेतृत्व जिस तरह से अपने विपक्षी दलों में सेंधमारी की का प्रयास कर रहा है उसे यही परिलक्षित होता है कि प्रदेश का नेतृत्व दिशा विहीन हो चुका है। कौशिक की बात पर कटाक्ष करते हुए गोदियाल ने कहा कि कौशिक को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की- वित्तीय संकट की -खत्म हो रही रोजगार और व्यापार की- महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार की- किसान आत्महत्या की -पंडा पुरोहित समाज की -ज्यादा चिंता होनी चाहिए थी लेकिन लगता है कि भाजपा के दिग्गज नेताओं के सिलसिलेवार कांग्रेस में सम्मिलित होने से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बौखला गए हैं और अपना संतुलन खो बैठे हैं। गोदियाल ने कहा कि अच्छा होगा यदि प्रदेश अध्यक्ष जन सरोकारों पर सौ सुनार की एक लोहार की करें वही प्रदेश हित में होगा। गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता या नेता का भाजपा में जाने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि जब भाजपा अपने ही कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दे पा रही है तो फिर ऐसे में दूसरे दलों से आए हुए लोगों का भाजपा में क्या हश्र होता है वह सब देख चुके हैं।