NationalNews UpdateUttarakhand

जनता कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर नहीं निकले लोग, सीएम ने जताया आभार

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जनता कर्फ्यू के दौरान स्वेच्छा से अपने घरों में रहकर इसे सफल बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की हिफाजत के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया, जिसे पूरे देश में जिस प्रकार से समर्थन मिला है, उससे पूरा विश्वास हो गया है कि हम सभी मिलकर कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं।
उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की खाद्यान्न व औषधियों की कमी नहीं होने देंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो हम घर-घर जाकर खाद्यान्न व औषधियों पहुंचाने का काम करेंगे साथ ही जो हमारे मजदूर वर्ग हैं जो रोजमर्रा की कमाई करके अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए भी सरकार जल्द फैसला लेगी। राज्य में  किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे। सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा जनता कर्फ्यू सफल बनाने के लिए व्यापारियों, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों और दूसरे कर्मचारियों की सराहना की जानी चाहिए। कहा कि राज्य सरकार आने वाली किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। आज जनता से जिस संयम का परिचय दिया, उससे हम सभी में काफी उम्मीदें जगती हैं।  कठिन परिस्थितियों में सारे भारतवासी एक हो जाते हैं, वही हमारी ताकत है।  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू के सफल रहने पर राज्य  के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोगों की यह पहल देश को कोरोना वायरस से बचाव में अहम शाबित होगी। उन्होंने अपील की कि राज्य के लोग आने वाले दिनों में भी इसी तरह संयम का परिचय देकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उठाए जा रहे कदमों का समर्थन करेंगे। उन्होंने राज्य में किए गए लॉक डाउन के बारे में कहा कि इससे राज्य में कोरोना संक्रमण फैसले से बचाने में बड़ी मदद मिलेगी। विस अध्यक्ष ने शांम पांच बजे कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों का आभार भी जताया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button