जंगल के अंदर झाड़ियों में एक मानव खोपड़ी/ सिर( कंकाल) पड़े होने की सूचना से मचा हड़कंप
देहरादून। आज दिनांक 24/12/20 को चौकी झाझरा, थाना प्रेमनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि सुद्दोवाला पेट्रोल पंप के पास जंगल के अंदर झाड़ियों में एक मानव खोपड़ी/ सिर( कंकाल) पड़ा हुआ है, जिसके पास एक पहचान पत्र, जिस पर राजेश सिंह पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मलेथा देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल लिखा है, पड़ा है। सूचना से तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुए थाना प्रेमनगर से तत्काल थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुँचे, जहां पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की मौजूदगी में एफ0एस0एल0 /फील्ड यूनिट टीम एवं डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलवाकर आवश्यक कार्यवाही के दौरान झाड़ियों के अंदर मानव खोपड़ी/ सिर (कंकाल) एवं आईडी आदि सामग्री झाड़ियों के अंदर पड़े पाए गए, दौराने कार्यवाही/ पड़ताल घटनास्थल से बरामद पहचान पत्र के अनुसार मौके पर थाना प्रेमनगर पर दिनांक 01.09. 2019 को पंजीकृत मानव गुमशुदगी क्रमांक 24/19 से संबंधित गुमशुदा राजेश राणा पुत्र श्री धनपाल सिंह निवासी ग्राम पोस्ट मलेथा थाना कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल के परिजन/ रिश्तेदारों को बुलाया गया, जिनके द्वारा बरामद खोपड़ी के पास पड़े पहचान पत्र एवं सामान के आधार पर उक्त बरामद खोपड़ी/ सिर (कंकाल) राजेश राणा का होने की संभावना जताई गई, जिस पर बरामद मानव खोपड़ी/ सिर (कंकाल) के पंचायत नामा कार्यवाही करने के उपरांत कार्यवाही शिनाख्त/ पहचान के लिए डीएनए परीक्षण हेतु माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला पंडितवाड़ी दाखिल किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस जांच /कार्यवाही प्रचलित है।