PoliticsUttarakhand
जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के डी जी पी ऑफिस में पुलिस जवानो को बाटे गए निःशुल्क आयुर्वेदिक थ्रोटेक्स स्प्रे
देहरादून। जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन के संस्थापक ओर समाजसेवी श्री जोगेंद्र सिंघ पुंडीर के द्वारा ओर सेवा ही संगठन के तत्वावधान में श्री अशोक कुमार , डी जी पी, उत्तराखण्ड के मिशन होसला के सम्मान में उत्तराखंड पुलिस को देहरादून जनपद के समस्त पुलिस के अधिकारियो और जवानो को कोविड -19 महामारी की खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए निःशुल्क थ्रोटेक्स स्प्रे बाटे गये।
जोगिन्दर पुंडीर , उपाध्यक्ष , राज्य किसान मोर्चा तथा उपेन्दर अंथवाल, निदेशक , स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस, देहरादून द्वारा आज उत्तराखण्ड डी जी पी, उत्तराखण्ड पुलिस कार्यालय में अशोक कुमार , डी जी पी से मुलाक़ात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किये।
इस महामारी में उनके द्वारा सराहनीय जनता की सेवा की है। इस दौरान पुलिस के जवानो को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है और आने वाले समय में भी उनको अपनी ड्यूटी करनी है इस सक्रमण से बचने के लिए जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन और स्वदेशी तत्त्व की और से आज 2000 थ्रोटेक्स स्प्रे का निशुल्क वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्प्रे को देहरादून एस एस पी, डॉ. योगेन्दर सिंह रावत के ऑफिस में कार्यरत जवानो को भी वितरित किया गया । इसी क्रम के फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा देहरादून के विभिन्न थानों और चौकियों में भी निशुल्क वितरण किया गया।
उपेन्दर अंथवाल, निदेशक , स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस, देहरादून ने बताया कि थ्रोटेक्स स्प्रे एक आयुर्वेदिक स्प्रे है जिसे कि प्राकृतिक औषधिया पोधो से बनाया जाता है। इस स्प्रे को मुँह डाला जाता है दिन में 4 बार थ्रोट एक्स स्प्रे करने से दूर सैकड़ों गंभीर बीमारियां दूर भाग सकती हैं जो कि मुँह अंदर और गले में जा कर के संक्रमण को रोकने में मदद करता है। ओर ये इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करता है आयुर्वेदिक औषधि होने के कारण इस स्प्रे का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता और पूर्णतः सुरक्षित भी है। विभिन्न प्रकार की गला संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए स्वदेशी तत्व का उत्पाद- थ्रोट एक्स, एक सफल कारगर और आयुर्वेदिक उपचार है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को और सक्रिय करने में सक्षम, बैक्टीरिया और वायरस से निजाद दिलाने में सहायक थ्रोट इक्स अपने आप में एक अनोखा उत्पाद है। थ्रोट एक्स को चिकित्सकों द्वारा प्रमाणित किया गया है । इस स्प्रे को दिन में 4 से 5 बार एक आम माउथ फ्रेशनर की तरह मुंह के अंदर स्प्रे करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और गला साफ रहेगा जिससे तमाम तरह की एलर्जिक बीमारियों से निजाद मिलेगी, थ्रोट एक्स के द्वारा आप बैक्टीरिया व वायरस से बचे रह सकते हैं। “हम स्वदेशी तत्व में मानव जाति के लिए हर्बल उत्पादों को बनाने के लिए अत्यंत प्रामाणिक और जैविक जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग करते हैं”
इस अवसर पर जोगिन्दर पुंडीर , उपाध्यक्ष , राज्य किसान मोर्चा, उपेन्दर अंथवाल, निदेशक , स्वदेशी तत्त्व ऑर्गैनिकस, तथा जोगेंदर पुंडीर फाउंडेशन के सदस्य और पुलिस के जवान भी उपस्थित रहे।