AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
जिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर निगम देहरादून ने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये दिशा निर्देश
देहरादून। नए जिलाधिकारी और प्रशासक नगर निगम देहरादून के ऐतिहासिक फैसले के परिणाम सामने आने लगे हैं। सफाई के रूटीन कार्य के अलावा ऐसे गंदे स्पॉट्स पर छापेमारी की जा रही है जहां कभी कोई पहुंचता ही नहीं था। कुछ नागरिकों द्वारा सड़क के किनारो को ही अपनाघर बनाया हुआ था। सड़कों के किनारे गंदगी को डालकर शहर की सुंदरता को बिगाड़ा जा रहा था उसे पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।गोपाल राम बिनवाल उपनगर आयुक्त को स्वच्छता की कमान सौंप गई है तब से क्षेत्र में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वह स्वयं भी फील्ड में उतरकर क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है पाई जाने वाली गंदगी को को 2 घंटे के अंदर सफाई कराई जा रही है नागरिकों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है और वह अधिकारी के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं ।
एसपी जोशी ,सहायक नगर आयुक्त द्वारा सफाई सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है कि रूटिंग कार्य के अलावा अपने वार्ड में ऐसे स्थान पर विशेष अभियान चला कर सफाई करवाई जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ हो और यदि उसके लिए कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। इसी क्रम में आज वार्ड 28 वार्ड 29 और वार्ड 48 , तथा रेस कोर्स एरिया निरीक्षण तथा साथ-सा द ओल्ड गार्बेज का निस्तारण किया गया।
बताते चले कि गौरव कुमार नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गार्बेज को प्रत्येक दशा में नदी नालों में जाने से रोका जाए और लापरवाही पर कंपनियों और जिम्मेदार कर्मचारियों को दंडित करने हेतु रिपोर्ट पेश की जाए