Uttarakhand
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला योजना तथा केन्द्रीय एवं राज्य पोषित विभिन्न फ्लैगशिफ योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा बैठक की गयी आयोजित
देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला योजना तथा केन्द्रीय एवं राज्य पोषित विभिन्न फ्लैगशिफ योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों का जिला योजना और विभिन्न फ्लैगशिप (ध्वजवाहक) योजनाओं में व्यय 75 प्रतिशत् से कम है वे इस पर विशेष संज्ञान लेते हुए शीघ्रता से अपना व्यय प्रतिशत् बढायें और अगले माह तक संतोषजनक व्यय प्रगति देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के इम्पलिमैन्टेशन में यदि कोई व्यावहारिक अथवा तकनीकी समस्या आ रही है तो उसे अपर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में लायें, किन्तु किसी भी दशा में योजना की प्रगति बढाने के प्रयास करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत को विभिन्न विभागों के तय किये गये लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय और भौतिक प्रगति बढाने के लिए उनकी साप्ताहिक समीक्षा करते हुए प्रगति बढवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, मुख्य अधिशासी अधिकारी उत्तराखण्ड पशुधन विकास बोर्ड डाॅ एम.एस नयाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ एस.बी पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।