Uttarakhand

कर्मठ चिकित्सकों के तबादले निरस्त करें सरकारः नेगी

देहरादून/विकासनगर। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 ने पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील विकासनगर में सी0एच0सी0 विकासनगर में तैनात चिकित्सकों के तबादले निरस्त करने की मांग को लेकर तहसील का घेराव किया गया एवं मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 जितेन्द्र कुमार को सौंपा गया।  घेराव कार्यक्रम में नेगी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासनगर, देहरादून में तैनात तीन कर्मठ चिकित्सकों, डॉ0 नरेन्द्र सिंह चौहान, डॉ0 राजेश खन्ना, डॉ0 केशन सिंह चौहान तबादला किया जाना जनविरोधी फैसला है। विभाग द्वारा इस स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात शल्य चिकित्सक, हड्डी रोग एवं बाल रोग विशेषज्ञ का एकतरफा/संयुक्तरूप से तबादला अन्यत्र किया गया, जबकि इन तीनों चिकित्सकों का स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं गरीब जनता की सेवा के मामले में कोई सानी नहीं है और न ही जनता को इनके कार्य के प्रति कोई शिकायत है। कई मामलों में गरीब मरीज के लिए ये चिकित्सक खुद अपनी जेब से या अन्य संशाधनों से मरीज का इलाज करते हैं, बावजूद इसके एक साथ तीन विशेषज्ञों का तबादला जौनसार एवं विकासनगर की जनता से खिलवाड़ है। महत्वपूर्ण यह है कि विकासनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ही जौनसार व अन्य जगह के मरीजों का सहारा है क्योंकि त्यूनी, चकराता, साहिया व आसपास के इलाकों में अस्पताल की इमारतें तो हैं, लेकिन वहॉं कोई भी चिकित्सक नहीं रहता। लिहाजा इस केन्द्र पर रोजाना 400-500 मरीजों की ओ0पी0डी0 होती है। विभाग द्वारा इस आधार पर कि इन चिकित्सकों को इस केन्द्र में कई वर्ष हो चुके हैं, इसको नजरअन्दाज कर इनकी कार्यप्रणाली/कर्मठता को देखना चाहिए। जनसंघर्ष मोर्चा सरकार से मांग करता है कि उक्त तीनों चिकित्सकों का तबादला निरस्त करें, अगर शीघ्र ही तबादला निरस्त नहीं किया गया तो जनसंघर्ष मोर्चा आन्दोलन करेगा। घेराव में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, मौ0 असद, ओ0पी0 राणा, दिलबाग सिंह, प्रताप सिंह, जयदेव नेगी, भीम सिंह बिष्ट, प्रवीण शर्मा, सलीम मिर्जा, सचिन कुमार, जाबिर हसन, मनोज राय, सुशील भारद्वाज, नारायण सिंह चौहान आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button