AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
जिला चिकित्सालय देहरादून में *बुजुर्ग स्वास्थ्य जांच पखवाड़े* का किया गया शुभारंभ
देहरादून। राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2022 को *विश्व वृद्धजन दिवस* के अवसर पर जिला चिकित्सालय देहरादून में *बुजुर्ग स्वास्थ्य जांच पखवाड़े* का शुभारंभ किया गया। पखवाड़े का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री खजान दास जी के प्रतिनिधि श्री ओम कक्कड़, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ शिखा जंगपांगी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर.सी.एस. पवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गीता थापा, ए एन एम चकराता, श्रीमती देवेंद्री ए एन एम ब्लॉक चकराता, श्रीमती निर्मला पांडेय एच.वी.- शहरी क्षेत्र, श्रीमती कविता धवन, आशा-शहरी क्षेत्र को स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर चिकित्सालय में भर्ती वृद्ध रोगियों को फल भी वितरित किये गए।
पखवाड़े के अंतर्गत वृद्धजनों को सामुदायिक स्तर पर (हेल्थ वेलनेस केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय) स्वाथ्य जांच की सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना उनियाल जिला सलाहकार एन टी सी पी, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, रेखा द्रविड़ एन एम एच पी, जिला आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी, आशा समन्वयक दिनेश पांडेय, पंचम बिष्ट, प्रवीण खत्री आदि उपस्थित रहे।