PoliticsUttarakhand
जब से भाजपा आई है बेरोजगारी साथ लाई _मनीष
देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार आई है तभी से देश व प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है जहां केंद्र सरकार ने दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही थी वही राज्य सरकार ने भी लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था परंतु आज देश व प्रदेश के बेरोजगार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं कभी उन्हें पकोड़े तलने की सलाह दी जाती है व कभी स्वरोजगार के नाम पर लुभावने सपने दिखाए जाते हैं जो आज तक कभी भी पूरे नहीं हुए हैं भाजपा द्वारा रोजगार संबंधी जो भी आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं वह सब झूठे व फर्जी हैं इन्होंने हमेशा बेरोजगार को गुमराह किया है और ठगा है वोट बैंक की राजनीति के लिए इनका इस्तेमाल किया है केंद्र व राज्य सरकार की रोजगार नीति का खुलासा हो चुका है देश व प्रदेश की जनता ने इनकी हकीकत जान ली है अगर इन्होंने कहीं रोजगार दिए हैं तो उसका लिखित में आंकड़ा प्रस्तुत करें नहीं तो देश और प्रदेश के बेरोजगारों से लिखित में माफी मांगे। आने वाले समय में देश का बेरोजगार इन्हें अच्छा सबक सिखाएगा क्योंकि उसने इनका असली झूठा और मक्कार चेहरा देख लिया है।