News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

देहरादून ट्रैफिक पुलिस की नई बेवसाइट का शुभारम्भ 

देहरादून। प्रौद्योगिकी के युग में देहरादून यातायात पुलिस कलगातार नये तरीके अपना रही है तथा सर्वाेत्तम सेवा प्रदाता के रूप में अपनी कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत है। यातायात व्यवस्था एवं प्रबंधन की योजनाओं को जनता पटल पर रखने के लिए एक साझा मंच की आवश्यकता महसूस की गई, जिसके लिए इस डिजिटल दुनिया में संचार प्रणाली ही सर्वाेत्तम माध्यम है।
       इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने वेब-आधरित मंच के अनुप्रयोग के लिए आमजन मानस के प्रयोजन को अत्याध्ुनिक वेबप्रणाली को विकसित करवाया गया। पुलिस अधीक्षक  यातायात प्रकाश चन्द्र के अनुसार यातायात पुलिस किसी शहर/राज्य के प्रथम प्रहरी के रूप में कार्य करती है और सावर्जनिक मार्गों पर परिवहन सुविध को सुगम व सुव्यवस्थित बनाएं रखना ही इस बल की प्राथमिकता है। परन्तु बदलते समय में विभिन्न आवश्यकताओं के साथ यातायात पुलिस की कार्यक्षमताओं व तौर तरीकों में नायाब परिवर्तन लाया जाना आज के परिदृश्य में आवश्यक हो गया है। इस संगठित बल का स्वरूप, जनशक्ति, क्षमताएं संसाधन, कार्यप्रणाली एवं मौजूदा समय की जरूरतों का स्वतंत्रा व साझा मंच पर प्रदर्शित किया जाना भी आवश्यक है, जिसकी कमी महसूस की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा इस कमी को अपनी प्राथमिकता समझ कर 4 माह से यातायात ट्रैफिक पुलिस के लिए बेवसाइट का निर्माण करवाया जा रहा था। पुलिस अध्ीक्षक यातायात प्रकाश चन्द्र के अनुसार इस बेवसाइट का निर्माण एसवी इन्पफोटेक के प्रबंधक निदेशक गौरव कुमार झा, जो आईटी क्षेत्र के एक्सपर्ट तथा शोधकर्ता भी है, के द्वारा तैयार किया गया। उक्त अधिकारिक बेवसाइट का सुरक्षा मानकों से परीक्षण आईसीईआरटी के माध्यम से करवाया गया है, जिसमें गौरव कुमार झा द्वारा अहम भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button