News UpdateUttarakhand

प्रेस क्लब मनोज कंडवाल शूटिंग प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में मुकेश और महिला वर्ग में रश्मि खत्री ने मारी बाजी

देहरादून। प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में सटीक निशाने साधकर पुरूष वर्ग में मुकेश राजपुत, विकास गुसाईं और रमन जायसवाल वहीं महिला वर्ग में रश्मि खत्री, लक्ष्मी बिष्ट और गीता मिश्रा ने बाजी मारी। क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से मनोज कंडवाल स्मृति शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति विवेक तोमर एवं स्व. मनोज कंडवाल की माता सुषमा देवी व धर्म पत्नी दीपिका कंडवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि विवेक तोमर ने टारगेट पर निशाना साधा। श्री तोमर ने कहा कि प्रेस क्लब ने अपने सदस्यों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए वर्ष भर का जो खेल कैलेंडर तैयार किया है, वह सराहनीय है। पत्रकारों की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेल का विशेष महत्व है, इससे शारीरिक और मानसिक थकान खत्म होती है। क्लब को उन्होंने हरसंभव सहयोग की बात कही। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने स्वर्गीय कंडवाल के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में सदस्यों के लिए पूरे वर्ष खेल व अन्य गतिविधियां चलती रहेंगी। पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए 26 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में 266 प्रकार की ब्लड जांच, ब्लड डोनेशन के साथ ही नेत्र, कार्डियोलाॅजिस्ट, सर्जरी, फिजीशियन, गायनोकोलाॅजी, आर्थोपैडिक विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री विकास गुसाईं ने किया।
प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर मुकेश राजपूत 82 अंक, द्वितीय स्थान पर विकास गुसाईं 78 अंक और तृतीय स्थान पर रमन जायसवाल 72 अंक रहे। वहीं महिला वर्ग में पहले स्थान पर रश्मि खत्री 64, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी बिष्ट 50 और तृतीय स्थान पर गीता मिश्रा 20 अंक प्राप्त किए। इस दौरान दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग के निदेशक मयंक मारवाह व साहिल रेहान, रामपाल रौथाण, अंशुमन रोहिला के साथ ही प्रेस क्लब खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, कार्यकारिणी सदस्य बालम सिंह तोपवाल, प्रवीन बहुगुणा, भगवती प्रसाद कुकरेती, मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, राम अनुज, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा, सदस्य चंद्रवीर गायत्री आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button