News UpdateUttarakhand

आईसीएफएआई विश्वविद्यालय ने किया डॉ सोनी को सम्मानित

देहरादून। मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण तथा पौधे उपहार में भेंट करने, जन्मदिन पर पौधे लगवाने व दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधे देने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राइका मरोड़ा टिहरी गढ़वाल में कार्यरत वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को आई सी एफ ए आई विश्व विद्यालय के उप कुलपति डॉ राम करन सिंह, अध्यक्ष श्रीकांत पाथरी, रीजनल मैनेजर श्रीनिवास, ब्रांज मैनेजर श्रेष्टि रस्तोगी ने स्मृति चिन्ह व बैग देकर सम्मानित किया।
बताते चलें डा त्रिलोक चंद्र सोनी व्यवसाय से शिक्षक हैं और विगत तीस वर्षों से पर्यावरण बचाने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं डॉ सोनी के द्वारा पौधे उपहार में भेंट करने, दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधे देने की सुरुआत भी की गई जिसका असर आज समाज में दिखाई दे रहा हैं  पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने अतिथियों को एक एक बद्रीनाथ के तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किया। कार्यक्रम में हुकुम सिंह भंडारी, किरन सोनी, संजय अंथवाल, अनिल कुमार, बृजेश टम्टा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button