News UpdateUttarakhand

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हुआ साइकिल रैली का आयोजन

देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 साइकिलिस्टों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में  विशेष प्रमुख सचिव खेल, उत्तराखण्ड शासन अमित सिन्हा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरूषोत्तम के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी साइकिल रैली में भाग लिया।
साइकिल रैली प्रारम्भ करने से पूर्व डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा उपस्थित सभी साइकिलिस्टों एवं ऑफीशियल्स तथा खिलाड़ियों एवं उपस्थित प्रतिभागियों तथा अन्य जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही मतदान के सम्बन्ध में सभी को शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त साइकिल रैली को निदेशक खेल, उत्तराखण्ड  जितेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा फ्लेग ऑफ कर रवाना किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी, कार्मिक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button