Uttarakhand
आईजी कुंभ मेला के दिशा-निर्देश पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों की मैपिंग किये जाने का चलाया गया अभियान
हरिद्वार। आईजी कुंभ मेला के दिशा-निर्देश पर कुम्भ मेला पुलिस संचार शाखा के अधिकारी-कर्मचारीगण के द्वारा दिनांक: 19.12.2020 से कुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस विभाग से अतिरिक्त लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की मैपिंग किये जाने का अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान का नेतृत्व मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुंभ मेला 2021 द्वारा किया गया। अभियान का फील्ड में संचालन सम्भाल रहे रेवाधर मठपाल पुलिस उपाधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 ने अपने पूर्व कुम्भ मेलों एवं हरिद्वार जनपद में अपनी पूर्व नियुक्ति के अनुभव का लाभ उठाते हुए इस अभियान में पुलिस संचार कर्मियों के अतिरिक्त 40 होमगार्ड्स को भी शामिल किया। प्रत्येक क्षेत्र के लिये अलग-अलग टीमें बनाई गई और बनाई गई टीमो को भूपतवाला से शिवालिकनगर तक मुख्य राजमार्ग, भीमगोडा, हर की पैड़ी, अपर बाजार रोड, बड़ा बाजार मोती बाजार रोड, सब्जी मंडी रोड, ज्वालापुर, कनखल, कटारा बाजार, घास मंडी, समस्त मुख्य मार्गों, प्रमुख गलियों, मोहल्लों, कॉलोनियों एवम धार्मिक स्थलों पर CCTV मैपिंग के कार्य मे लगाया गया। किसी भी क्षेत्र में CCTV मैपिंग के कार्य के दौरान उस क्षेत्र में स्थित घरों, दुकानों, होटलों, लॉज, धार्मिक स्थलों, आश्रमों, धर्मशालाओं, रेस्टोरेंट, प्रमुख गलियों, कॉलोनियों, फैक्ट्रियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सरकारी- गैरसरकारी कार्यालयों/प्रतिष्ठानों आदि पर लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से अथवा संस्थागत तौर पर लगाए गए CCTV कैमरों की स्थितियों का चिन्हीकरण किया जाता है। ततपश्चात चिन्हित किये गए कैमरों के एंगल, कैमरों द्वारा कवर किया जा रहा एरिया, कैमरों की विशेषताओं एवम कैमरा के स्वामी का विवरण नोट करते हुए google मेप में कैमरों की स्थिति के लोंगिट्यूड-लटिट्यूड को दर्ज किया जाता है।
इस प्रकार CCTV मैपिंग द्वारा पुलिस विभाग के पास निजी/संस्थागत तौर पर लगे कैमरों की स्थिति का पूर्ण विवरण आ जाता है |
CCTV मैपिंग के जरिये कानून व्यवस्था बनाये रखने, अपराधियों तत्वों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को ट्रेस करने, किसी अपराधिक घटना, दुर्घटना के विडियो साक्ष्य एकत्र करने की कार्यवाही में सहायता मिलेगी। इसके अलावा कुम्भ मेले के दौरान किसी श्रद्धालु के गुम हो जाने पर उसकी तलाश में भी CCTV मैपिंग अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। मैपिंग के कार्य के दौरान पुलिस कर्मियों ने CCTV कैमरों के स्वामियों को CCTV कैमरों को लगाने का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये CCTV कैमरों को सही एंगल पर सेट करने और उनके उचित रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अभियान के दौरान कुम्भ मेला के विभिन्न क्षेत्रों में लगे कुल 1150 सी0सी0टी0वी0 कैमरो की मैपिग की गई है। मैपिंग किये गए इन 1150 कैमरों के माध्यम से कुम्भ मेला पुलिस की नजरों की पहुंच अब उन जगहों तक भी हो जाएगी जहाँ पर पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरे नही लगे हैं। उक्त अभियान में मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 के नेतृत्व में विपिन कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार कुम्भ मेला, रेवाधर मठपाल पुलिस उपाधीक्षक संचार कुम्भ मेला निरीक्षक राजकुमार सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक मनीष ममगांई, आरक्षी विपिन बहुगुणा, अन्य संचार कर्मी एवं 40 होमगार्ड्स द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया गया।