News UpdateUttarakhand

बाजपुर महाविद्यालय को नेक एक्रीडिटेशन में बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त करने पर 7 लाख रुपए का पुरस्कार मिला

देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर को नेक में उत्तराखंड के सभी शासकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में सबसे उच्च ग्रेड (बी़़) प्राप्त करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित देवभूमि उद्यमिता कार्यशाला में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बघौली तथा शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति के द्वारा 7 लाख धनराशि व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कमल किशोर पांडे व नेक प्रभारी डॉक्टर आदर्श कुमार चैधरी द्वारा महाविद्यालय की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। महाविद्यालय द्वारा प्रथम प्रयास में ही प्राप्त इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की गई।

Related Articles

Back to top button