National

हम उम्‍मीद करते हैं कि केजरीवाल भविष्‍य में भी फ्री वाला अभियान चालू रखेंगेः-गौतम गम्भीर

पटना । भाजपा सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में हैं। उन्‍होंने क्रिकेट से लेकर दिल्‍ली चुनाव तक अपनी बात रख रहे हैं। दिल्‍ली विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी के कामों को सराहा। उन्‍होंने कहा कि मनोज तिवारी की कप्‍तानी अच्‍छी रही। लगे हाथ उन्‍होंने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया। हालांकि, जीत के लिए उन्‍होंने केजरीवाल को बधाई भी दी। साथ ही दिल्‍ली की जनता पर भी आरोप लगाया। कहा कि दिल्‍ली की जनता फ्री के चक्‍कर में पड़ गई है।

शाहीनबाग पर भी बोले गंभीर दिल्ली से भाजपा सांसद गंभीर गुरुवार को राजधानी के एक होटल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान जागरण संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में विशेष तबके की महिलाओं का प्रदर्शन बेतुका है। पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि सीएए से उनका मकसद नागरिकता छीनना नहीं बल्कि देना है, जो भारत के निवासी हैं वे हमेशा यहीं के रहेंगे। किसी को शक है तो बातचीत से समाधान करे। लेकिन, सड़क जाम कर यातायात बाधित कर लोगों को परेशान करना न्यायोचित नहीं।

मनोज तिवारी पर ठीकरा फोड़ना ठीक नहीं गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा दिल्ली भाजपा के कप्तान मनोज तिवारी पर फोडऩा ठीक नहीं। हार के लिए वो खुद, सारे सांसद और विधायक जिम्मेदार हैं। दरअसल, दिल्ली की जनता मुफ्त की घोषणाओं की लालच में पड़ गई है। देखना है कि चुनाव के बाद पांच साल तक केजरीवाल सरकार लड़कियों को मुफ्त स्कूटी देती है या फेल होती है।

प्रस्‍ताव आएगा तब सोचेंगे  पूछा गया कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा इस्तीफा दिए जाने की पेशकश के बाद इस पद के लिए आपका नाम आ रहा है तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि चुनाव के पहले भी यह चर्चा आई थी। उस वक्त भी कहा था कि यह सब काल्पनिक है और आज भी मेरा स्टैंड वही है। यह सवाल पूछने पर कि अगर भाजपा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव देती है तो क्या करेंगे? कहा कि जब अध्यक्ष बनाए जाएंगे, तब सोचेंगे कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए वह क्या-क्या कर सकते हैं। वे दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडऩा चाहेंगे और उनके बीच पार्टी के स्टैंड को स्पष्ट करना चाहेंगे।

केजरीवाल को प्रचंड की जीत के लिए दी बधाई दिल्ली में आप पार्टी के भारी बहुमत से जीतने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वे केजरीवाल को बधाई देते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि वे अपनी घोषणाओं पर पांच वर्ष तक डटे रहेंगे। इतना ही नहीं, गाैतम गंभीर ने केजरीवाल पर तंज भी कसा। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल से जनता को हर चीज में फ्री की काफी उम्‍मीद हो गई है। हम उम्‍मीद करते हैं कि केजरीवाल भविष्‍य में भी फ्री वाला अभियान चालू रखेंगे। बता दें कि गौतम गंभीर एक संस्‍था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार को पटना आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button