Howdy Modiः- मोदी और ट्रंप एक साथ 50 हजार से अधिक की जनसभा को संबोधित करेंगे
ह्यूस्टन । Howdy Modi Houston PM Narendra Modi Speech Live Update, भारत के लिए रविवार की यह रात बेहद गर्व की रात है। मौका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो ‘हाउडी मोदी’ का। पीएम मोदी टेक्सास के ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक अमेरिकी-भारतीय लोगों को संबोधित कर रहे है। यह भारत के नजरिये से बड़ी बात है कि इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद होंगे। यह पहला मौका है कि जब कभी दुनिया के दो बड़े देशों के प्रधान एक साथ लोगों को संबोधित करेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर होगी। हालांकि, यह कार्यक्रम कितना जबरदस्त होने जा रहा है, इसका अंदाजा हम मोदी-ट्रंप की हुई हाल की बैठक से लगा सकते है। इस बैठक में दोनों की दोस्ती ने सबका दिल जीता था। तो ऐसे में रविवार रात को एनआरजी स्टेडियम में कितना धमाल होने वाला है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जल्द ही पीएम मोदी अपना भाषण शुरू करेंगे।
ट्रंप और मोदी
‘हाउडी मोदी’ पूरी तरह से पीएम मोदी का शो है, लेकिन ट्रंप द्वारा इस शो में शिरकत करने से चार चांद लग जाएंगे। बता दें कि इस दौरान वो लगभग 100 मिनट ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में बिताएंगे। करीब 30 मिनट ट्रंप भाषण भी देंगे जिसमें खासतौर पर भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों का जिक्र होगा। बता दें कि 2016 में ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन के दौरान ही भारत का अच्छा दोस्त बने रहने की बात कही थी।…और जहां अब देखे तो वे इस पर अमल करते भी दिख रहे हैं। वे हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।