News UpdatePoliticsUttarakhand

कर्नाटक की जनता को मैं दिल से अपनी ओर से, कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्‍यवाद करता हूं:-राहुल गांधी

कर्नाटक/दिल्ली। आज राहुल गांधी ने में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खरगे जी, शरद पवार जी, नीतीश कुमार जी, स्‍टालिन जी, अशोक गहलोत जी, भूपेश बघेल जी, हेमंत सोरेन जी, सुखविंदर सिंह सुक्‍खू जी, सीताराम येचुरी जी, तेजस्‍वी यादव जी, फारूक अब्‍दुल्ला जी, डी. राजा जी, अब्‍दुस्समद समदानी जी, अनिल देसाई जी, जयंत चौधरी जी, दीपांकर भट्टाचार्य जी, डॉ० थिरुमावलवन जी, कमल  हासन जी, प्रेमचंद्र जी, प्रियंका गांधी जी, चीफ मिनिस्‍टर सिद्दारमैया जी, डीके शिवकुमार जी, स्‍टेज पर हमारे वरिष्‍ठ नेता, प्‍यारे कार्यकर्ता, भाईयों और बहनों, आप सबका यहां बहुत-बहुत स्‍वागत, नमस्‍कार।

      उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से अपनी ओर से, कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्‍यवाद करता हूं। आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया, पिछले पांच सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सहीं, वो आप और हम जानते हैं, मीडिया में बहुत लिखा गया कि ये चुनाव कांग्रेस पार्टी क्‍यों जीती? अलग-अलग एनालिसिस हुई, अलग-अलग थ्‍योरियां चालू की गईं। इस जीत का सिर्फ एक कारण है और ये कारण है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटका के गरीबों के साथ, पिछड़ों के साथ, कमजोरों के साथ, दलितों के साथ, आदिवासियों के साथ खड़ी हुई।

     हमारे पास सच्‍चाई थी और गरीब लोग थे। बीजेपी के पास धन, दौलत, पावर, पुलिस, सारा कुछ था और उनकी सारी की सारी ताकत को कर्नाटका की जनता ने हरा दिया, उनके भ्रष्‍टाचार को हरा दिया, उनकी नफरत को हरा दिया। जैसे हमने यात्रा में कहा था, नफरत को मिटाया, मोहब्‍बत जीती, नफरत के बाजार में कर्नाटका ने लाखों मोहब्‍बत की दुकानें खोली हैं, पिछले पांच साल आपने भ्रष्‍टाचार सहा। हमने आपसे पांच वायदे किए थे –

पहला वायदा – गृह लक्ष्‍मी, 2,000 रुपए हर महीने महिलाओं को,

दूसरा वायदा – गृह ज्‍योति, 200 यूनिट बिजली मुफ्त में,

तीसरा वायदा – अन्‍ना भाग्‍या, 10 किलो चावल हर परिवार के मेंबर को,

चौथा वायदा – शक्ति, महिलाओं को फ्री बस ट्रेवल पूरे कर्नाटका में, और

पांचवा वायदा – युवा निधि, 3,000 रुपए हर महीने ग्रेजुएट्स को और 1,500 रुपए डिप्लोमा होल्‍डर्स को।

      मैंने आपसे कहा था कि हम झूठे वायदे नहीं करते हैं, जो हम कहते हैं, हम कर दिखाते हैं। एक-दो घंटे में कर्नाटका की नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी, उस कैबिनेट मीटिंग में ये पांच हमारे जो वायदे हैं, ये कानून बन जाएंगे, जो हम कहते हैं, कर दिखाते हैं। सरकार का लक्ष्‍य जो हमारे किसान हैं, मजदूर हैं, छोटे दुकानदार हैं, युवा हैं उनकी रक्षा करना और उनके भविष्‍य को सुनहरा बनाना है, हम आपको एक साफ-सुथरी, नॉन करप्‍ट सरकार देंगे। एक बार फिर कर्नाटका के हर युवा, माताओं और बहनों को धन्‍यवाद।

     आपने अपना प्‍यार और अपनी शक्ति कांग्रेस पार्टी को दी, हम इस बात को कभी नहीं भूलेंगे। ये सरकार कर्नाटका की जनता की सरकार है, आपकी सरकार है और ये दिल से आपके लिए काम करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button