News UpdateUncategorizedसिटी अपडेट

हिमोत्थान सोसाइटी ने आजीविका वृद्धि के बारे में दिया प्रस्तुतीकरण

देहरादून। सचिवालय सभागार में हिमोत्थान सोसाईटी (टाटा ट्रस्ट) द्वारा आयोजित 13वीं राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें हिमोत्थान परियोजना के विषय विशेषज्ञों ने महिला स्वंय सहायता समूहों की संगठित सदस्यों द्वारा संचालित पशुपालन, कृषि, पर्यटन, शिक्षा एवं खेलकूद, पेयजल आदि कार्यक्रमों से की जा रही आजीविका वृद्धि के बारे मे विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया।
मुख्य सचिव ने सोसाईटी द्वारा संचालित जल जीवन मिशन, स्प्रिंग शेड मैनेजमेंट कार्यक्रम में टिहरी एवं पिथौरागढ़ जनपद में समन्वय कर कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता एवं एकीकरण कर उसे बाजार दिलाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये। हिमोत्थान सोसाईटी द्वारा ऐसे रोजगार परक कार्यक्रम के माध्यम से स्वंय सहायता समूहों के आजीविका वृद्धि की जा रही है। हिमोत्थान परियोजना के अन्तर्गत सोसाईटी द्वारा संचालित विभिन्न सफल गतिविधियों को प्रदेश के समस्त क्षेत्रों में सरकार के सहयोग से विस्तारित करने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिये गये। उन्होंने हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा संचालित पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को प्रदेश के पर्यटन विभाग के मदद से राज्य में संचालित करने के निर्देश पर्यटन विभाग  को दिये।
मुख्य सचिव ने कृषि के क्षेत्र में उत्पादित बीजों को विभाग के माध्यम से विक्रय करने हेतु विभाग के साथ बैठक कर अनुबन्ध करने के निर्देश दिये।
हिमोत्थान सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती विभापुरी दास द्वारा बताया गया कि हिमोत्थान द्वारा संचालित पशुपालन, कृषि, पर्यटन, शिक्षा एवं खेलकूद, पेयजल आदि के क्षेत्र में आजीविका वृद्धि को लेकर छोटे छोटे प्रयासों को पूरे प्रदेश में विस्तारित करने की आवश्यकता है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में संचालित होम स्टे योजना को लाभकारी एवं पलायन रोकने में मददगार बताते हुए इसमें अधिक से अधिक कार्य करने की जरूरत पर बल दिया।
बैठक में सोसाईटी के अधिशासी निदेशक डॉ0 यशपाल सिंह बिष्ट द्वारा सोसाईटी द्वारा विभिन्न स्थलों में संचालित कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया।
बैठक में निदेशक, अनुसन्धान उद्यान एवं वन भरसार, डॉ0 राजेश कौशल, निदेशक एक्सटेंशन गोविन्द वल्लभ पन्त विश्वविद्यालय कृषि एवं उद्यान डॉ0 अनुराधा, उपनिदेशक टाटा ट्रस्ट डॉ0 मालविका चैहान, समन्वयक वाश विनोद कोठारी, टीम लीडर कृषि डा. राजेन्द्र कोश्यारी, टाटा ट्रस्ट पर्यटन हैड मृदुला, विशेषज्ञ शिक्षा एवं खेल अमन एवं टीम लीडर कृषि प्रद्युमन्न रावत, कृषि विशेषज्ञ टाटा ट्रस्ट डॉ0 एचएस रैवल, अपर सचिव ऊर्जा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, अपर सचिव राम विलास यादव,निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा श्री ए0के0त्यागी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button