Uttarakhand

हिमालया बेबीकेयर ने हेल्थकेयर एजुकेशन प्रोग्राम ‘‘माई बेबी एंड मी’’ का किया आयोजन

देहरादून। आज राजधानी देहरादून में आई0एस0बी0टी के पास एक होटल में हिमालया बेबी केयर की ओर से एक हैल्थकेयर एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन माताओं को टीकाकरण, नवजात शिशुओं की सेहत की जांच और हाल ही में बच्चे को जन्म देने वाली माताओं के लिये प्रसव के बाद देखभाल की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये गया। इस कार्यक्रम में लगभग 45 माताओं ने भाग लिया जिन्हें डा0 गोपी एमबीबीएस डीजीओ पूर्व पीएमएचएस, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने सम्बोधित किया। उन्होंने वहां उपस्थित माताओं से बातचीत भी की और उनके प्रश्नों के जवाब भी दिये। इस पहल के अन्तर्गत शहर के डाक्टरों के साथ इस इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से माताओं को भी शिक्षित किया गया। सेशन के दौरान डा0 गोपी ने बताया कि नियोनैटल की पूरी अवधि यानि कि जन्म से 28 दिनों तक के बाद का समय अधिक खतरे का होता हैऔर यह समयावधि मां और उसके बच्चे दोनों के लिये बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि उसे अपने शिशु को स्तनपान कराना होता है। स्वस्थ आहार लेने से मां को एक्टिव बने रहने और अपने शिशु की अच्छी तरह से देखभाल करने और रोग प्रतिरोधक प्रणाली को बेहतर तरीके से काम करने में भी मद्द मिलती है। यह हिलालया बेबी केयर की ‘‘माई बेबी एंड मी’’ एक राष्ट्रीय पहल है तथ विगत वर्षो में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कई शहरों में किया जा चुका है जिनमें औरंगाबाद, अहमदाबाद, आगरा, अमृतसर, बैंगलोर, देवनगरी, हसन, चंडीगढ़, लखनऊ, लुधियाना, भोपाल, गुवाहाटी, गाजियाबाद, इंदौर, जयपुर आदि शहर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button