AdministrationEducationHealthNews UpdateUttarakhand

ग्राम पंचायत सोड़ा सरोली में आयोजित की गयी तम्बाकू मुक्त चौपाल

देहरादून। शनिवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर की ग्राम पंचायत सोड़ा सरोली में तम्बाकू मुक्त चौपाल का आयोजन किया गया। तम्बाकू मुक्त चौपाल का उद्देश्य समुदाय स्तर पर तम्बाकू उत्पादों के उपयोग को हतोत्साहित करते हुए ग्राम चौपाल को तम्बाकू मुक्त घोषित करना था। भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने के अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
      चौपाल में मनोवैज्ञानिक द्वारा उपस्थित लोगों को तम्बाकू के विषय में परामर्श दिया गया तथा आवश्यक जांच की गयी। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों की गैर संचारी रोगों से संबंधित जांच भी की गयी। दंत चिकित्सक द्वारा मुख स्वास्थ्य संबंधी जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गयी। कोटपा अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त घोषित करते हुए मानक पूरे किये गये और तम्बाकू निषेध संबंधी बोर्ड चस्पा किये गये।
     जन समुदाय की जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। नाटक के माध्यम से तम्बाकू निषेध का संदेश दिया गया तथा तम्बाकू सेवन के कारण स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
      चौपाल में ग्राम प्रधान सोड़ा सरोली प्रवेश कुमार कुमेठी, ग्राम प्रधान बड़ासी नितिन रावत, क्षेत्र पंचायत सूरज राणा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निधि रावत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रताप सिंह रावत, बालाजी सेवा संस्थान से ममता थापा, जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, मनोवैज्ञानिक डॉ0 अनुराधा, दंत चिकित्सक डॉ0 पल्लवी, सी0एच0ओ0 डॉ0 मेघा, बीपीएम उमेश सीर्सवाल, रेखा उनियाल, बबीता मिश्रा, अनुराग उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button