Uttarakhand

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की

देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में आगामी 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से सभी शासकीय कार्यालयों में प्लास्टिक की बोतल एवं प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबन्धित किया गया है, यदि निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक की बोतल एवं बैग पाये जाने पर कार्यालयध्यक्ष के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण किसी भी प्रकार के उपहार एवं वितरित नही किये जायेंगे विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये जा सकते है।
       जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में  2 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे सभी सरकारी संस्थानों में फहराने के उपरान्त गांधी जी के चित्र पर व माल्यार्पण, रामधुन गायन तथा स्वच्छता शपथ ग्रहण की जायेगी। प्रातः 09 बजे से परेडग्राउण्ड में आयोजित होने वाली क्राॅसकन्ट्री दौड़ को सम्पन्न कराने  हेतु  जिला क्रीड़ा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।  उन्होनें जल संस्थान के अधिकारियों को दौड़ के दौरान रास्तों पर पानी की व्यवस्था करने, पुलिस अधीक्षक नगर एवं यातायात को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को दौड़ के दौरान चिकित्सकीय टीम के साथ एम्बुलेंस एवं आवश्यक दवाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। 2 अक्टूबर प्रातः 7 बजे  आयोजित होने वाली प्रभातफेरी जिसका समापन गांधी पार्क में होगा इस हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया तथा मुख्य शिक्षाधिकारी एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रभात फेरी में बच्चों प्रतिभाग करने, जिला पूति अधिकारी को  मिठाई वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सभी कार्यालयों में प्रार्थनासभा का आयोजन करने हेतु सभी कार्यालयध्यक्षों को निर्देश दिये तथा प्रातः 9 बजे गांधी पार्क में प्रार्थनासभा के आयोजन में उप जिलाधिकारी सदर जिलाधिकारी को सभी से समन्वय, वरिष्ठ अधीशासी अभियन्ता पेयजल तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गांधी पार्क में प्रार्थना सभा के साथ-साथ चरखा कातने, गांधी जी के जीवन से सम्बन्धित बातों से प्ररेणा लेने के लिए उनसे सम्बन्धित बातों की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कार्यालयों  में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण, किसी बड़े कक्ष में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके जीवन संघर्ष , देश  सेवा के लिए किये गये कार्यों के बारे में संदेश देने के निर्देश दिये। अन्य कार्यक्रमों में मुख्य चिकित्साधिकारी को जेल मे केदियों का रक्त परीक्षण करने, जिला समाज कल्याण अधिकारी को कुष्ठ आश्रम में फल वितरण करने, शहर में सफाई व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त नोडल अधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारियों को स्थानीय निकायों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। जिला आबकारी अधिकारी को 2 अक्टूबर को सभी देशीध्विदेशी शराब एवं  बंद रखने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है। समस्त उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों का अनुपाल सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये तथा वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक से अपने अधीनस्थों को उक्त आदेशों का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित करने तथा  स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जनद के समस्त नगर निकाय ध्नगर निगम के अधिशासी अधिकारीध्नगर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलायेंगें व इसमें अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगांई, कमाण्डेन्ट होमगार्ड राहुल सचान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button