News UpdateUttarakhandआध्यात्मिक
गाय माता व गंगा सनातन का मूल आधार है :-ब्रह्मचारी हरीकिशन किमोठी
देहरादून। आज गोतम कुंड चंद्र बनी में मब्य मेला के आयोजन के अवसर पर बद्री केदार क्षेत्र बाइस मठों में यज्ञाधिकारी हकहकूक धारी ब्रह्मचारी हरीकिशन किमोठी विश्व में सबसे ऊंचे शिवलिंग भगवान् पंच केदारों में तुंगनाथ स्वामी धाम से पधारे। जिससे गोतम कुंड क्षेत्र में धर्म आध्यात्म आस्था का भब्य दिब्य माहौल बन गया। ब्रह्मचारी हरीकिशन किमोठी जी सन २०१२से हिन्दू समाज में देव भूमि उत्तराखंड की संस्कृति धर्म रक्षा अभियान जन जागरण चला रहे हैं। जिसमें आज उत्तराखड का जनमानस सांस्कृतिक पौराणिक विरासत की रक्षा हेतु सजग हो रहा है। जिस पर श्री किमोठी ब्रह्मचारी जी केदार नाथ फिल्म व पद्मावती फिल्म पर विरोध किया जिसमें उन्हें जेल यात्रा भी करनी पड़ी थी। फिर भी धर्म योधा देव भूमि उत्तराखंड में धर्म रक्षकों के साथ आगे बढ़ते हुए लव जिहाद लेंड जिहाद स्मेंक जिहाद हलाल मीट मजार जिहाद पर डटकर मुकाबला किया। सबसे पहले मजार उत्तराखड में ब्रह्मचारी हरीकिशन किमोठी जी ने अपने हाथों से तोड़ कर लोगों का साहस बढ़ा कर ध्यान आकृष्ट किया। जिस पर उन्होंने कहा कि वह सतत सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु जीवन समर्पित कर चुके हैं। हमारी साधना अनुष्ठान सफल हो जाएगा जब आने वाले पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में हम हमारे समाज सफल रहे। हमारे बच्चों को अश्लीलता व नशा से दूर रहकर अपनी मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार नहीं करना चाहिए।भारत को अखंड हिन्दू राष्ट्र बनाने मेंजन सहयोग अपेक्षित है कि जेहादियों को गो भक्षकों को जमीन दुकान मकान का सौदा नहीं करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्दी देश में आने चाहिए।जैहादियो की संख्या बढ़ने पर धर्म व देश को चुनौती मिलेगी।
ब्रह्मचारी जी ने कहा कि गाय माता व गंगा सनातन का मूल आधार है।गो हत्या पर केंद्रित कानून आना चाहिए। तथा गंगा की पवित्रता को बनाए रखने हेतु।सीवर ट्रीटमेंट प्लांट गंगा से दूर करने होंगे। गंगा का अवतरण हमारे पित्रों का उद्धार करने को हुआ था न कि गटर नाले को। हिंदू जितना जल्दी हो धर्म की मर्यादा को समझ जाते तो अच्छा होता।
आज मेले अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील गामा जी ने प्रखर हिन्दू वादी राष्ट्रवादी ब्रह्मचारी हरीकिशन किमोठी जी को सौल ओढ़कर सम्मान करते हुए भगवा ध्वज आरोहण व कुंड की आरती उतारी। अवसर पर प्रमुख समाजसेवी कर्नल अमेस राम मनास जी ने मेयर साहब को सोल भैट कर सम्मानित किया। कर्नल साहब ने कहा कि हिंदी भाषा सम्पूर्ण भारत में अनिवार्य करने की आवश्यकता है ताकि लोगो को आपसी समझ और देश की एकता में भाषा का बड़ा महत्व होता है।मंहत गोतम कुंड जी ने सबको साधुवाद दिया।एस पी भट्ट जी ने प्रोग्राम संचालन किया।