World

फ्रांस में समूह-7 देशों की बैठक के दौरान पीएम मोदी,मैक्रा के बाद ट्रंप से मुलाकात की तैयारी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गये। पेरिस पहुंचने के तकरीबन दो घंटे बाद ही उनकी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हो गई। मोदी शुक्रवार को फ्रांस से यूएई और बहरीन की यात्रा पर जाएंगे। यूएई और बहरीन में तीन दिन रुक कर पुन: रविवार को वे फ्रांस वापस लौटेंगे। तब वह फ्रांस के शहर बियारित में समूह-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे। भारत वैसे तो समूह-7 देशों का सदस्य नहीं है लेकिन फ्रांस ने विशेष तौर पर भारत समेत कुछ और देशों को आमंत्रित किया है।

कश्मीर को लेकर हो सकती है बातचीत  फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा की योजना काफी पहले से चल रही थी लेकिन जिस हिसाब से हाल के हफ्तों में दक्षिण एशिया में हालात बदले हैं उसे देखते हुए उक्त तीनों देशों के दौरान कश्मीर मुद्दा काफी अहम रहेगा। अब जबकि फ्रांस में समूह-7 देशों की बैठक के दौरान पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात तय होने से भी यह स्पष्ट हो गया है कि कश्मीर को लेकर बातचीत होगी।

नए परिदृश्‍य में तय हुई दोनों नेताओं की बैठक   ट्रंप और मोदी के बीच मुलाकात को लेकर पहले से ही कोई तैयारी नहीं थी क्योंकि इनके बीच हाल ही में बैंकाक में द्विपक्षीय वार्ता हुई थी और अगले महीने (सितंबर, 2019) मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान भी ट्रंप से द्विपक्षीय बैठक होनी है। लेकिन कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले के बाद मोदी-ट्रंप मुलाकात की तिथि तय की गई है। सूत्रों के मुताबकि मुलाकात की पहल अमेरिका की तरफ से ही की गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को कश्मीर को लेकर काफी चिंता जताने के साथ यह भी कहा था कि वह मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।

और नेताओं से भी हो सकती है मुलाकात  जानकारों के मुताबिक भारतीय पीएम की समूह -7 देशों की बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ भी मुलाकात हो सकती है। वैसे जॉनसन भी इस बैठक में बहुत कम समय के लिए उपस्थित हो रहे हैं लेकिन दोनो पक्षों के विदेश मंत्रालय के अधिकारी एक मुलाकात आयोजित करने की कोशिश में है। मोदी ने दो दिन पहले जॉनसन से बात की थी और ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग के समक्ष पाकिस्तान समर्थक भीड़ की तरफ से किये गये उत्पात पर अपनी नाराजगी जताई थी।

ट्विटर के जरिए दी जानकारी  गुरुवार को सुबह में पेरिस रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल साइट ट्विटर के जरिए यात्रा के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ”फ्रांस में मैं राष्ट्रपति मैक्रा और पीएम फिलिप से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस दौरान मैं कई द्विपक्षीय व बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लूंगा। प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करूंगा और फ्रांस में 1950 व 1960 के दशक में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले दो भारतीय विमानों की याद में स्मारक का उद्घाटन भी किया जाना है।” पीएम ने आगे लिखा है कि, ”यूएई में क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ बहुत ही अहम बैठक होने वाली है। दोनो मिल कर महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म दिवस पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। वहां रू पे कार्ड भी लांच किया जाएगा।” बहरीन यात्रा के बारे में पीएम ने लिखा है कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली बहरीन यात्रा होगी। बहरीन में पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के एक समूह को भी संबोधित करेंगे। पीएम ने बताया है कि बहरीन में वह खाड़ी क्षेत्र के सबसे प्राचीन मंदिर भगवान श्रीनाथ जी के नए सिरे से विकास से जुड़ी योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button